Zohran Mamdani ने हिला दिया पूरा New York शहर, Mayor का चुनाव जीत रचा इतिहास! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Zohran Mamdani, New York, Mira Nair, Donald Trump, Charchit Chehra
अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में भारतीय मूल के एक लड़के ने ऐसा कमाल किया कि हर किसी की जुबान पर इस लड़के का नाम है, जोहरान ममदानी... सोशल मीडिया पर लगातार सर्च किया जा रहा है कि कैसे एक 34 साल के लड़के ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने बयानों से ही पटखनी देदी... जोहरान ममदानी कोई ट्रेडिशनल नेता नहीं हैं, वो ऐसे नेता बनकर उभरे हैं, जिनका चुनावी एजेंडा सुनकर बड़े-बड़े राजनेताओं के पसीने छूटे, पहले न्यूयॉर्क शहर के मेयर पोस्ट की डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की और अब दुनिया के सबसे महंगे शहर न्यू यॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत इतिहास रच दिया और इसलिए जोहरान ममदानी बने हैं चर्चित चेहरा... जीत के बाद जोहरान ने जो भाषण दिया उसकी चर्चा अमेरिका से ज्यादा भारत में हो रही है, क्योंकि उस भाषण में उन्होंने सबसे पहला जिक्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके Tryst With Destiny का किया... क्या कहा जोहरान ममदानी ने जो नेहरू के भाषण से ट्रंप पर था एक तरह का हमला, कैसे भारत की मशहूर डायरेक्टर मीरा नायर के बेटे ने मां सिर गर्व से किया ऊंचा, कैसे टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया का सहारा लेकर जोहरान ने किया मेयर इलेक्शन में कमाल और कैसे पीएम मोदी को वॉर क्रिमिनल बताकर जोहरान ने खड़ा किया बड़ा बवाल... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...










