सर्जरी कराकर लड़के से लड़की बनीं अनाया बांगर ने 'पीरियड्स आते हैं' वाले सवाल पर बता दी पूरी बात

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
Anaya bangar

1/7

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर जो अब बेटी बन चुके हैं. आर्यन का नाम अब अनाया है. उन्हें सर्जरी, हार्मोन्स थेरैपी के साथ मसल्स थैरेपी, स्पीच थैरेप लेकर खुद को काफी बदल दिया है. 

anaya bangar.

2/7

उन्हें देखने के बाद ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है उनका जन्म एक लड़के की तरह हुआ पर सच्चाई यही है. उनका शरीर लड़के का था पर मन और दिल लड़की का. द लल्लन टॉप के एक खास शो 'बैठकी' में अनाया ने बताया कि जो वो 8-9 साल की थीं तभी वो मां के कमरे में जाकर कबर्ड से उनके कपड़े लेकर चुपके से पहनती थीं. आइने के सामने खड़े होकर कहती थीं कि वो एक लड़की हैं.

Anaya bangar

3/7

घर के बाहर वो लेफ्ट हैंडर बैट्समैन और एक धारदार स्पिनर थीं. धीरे-धीरे वो बड़ी होती गईं और जीवन की दुविधा बढ़ती चली गई. अनाया ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने इसके बारे में अपने कुछ खास दोस्तों को बताया. पहले तो वे बुरी तरह चौंके क्योंकि वे अनाया को बचपन से अपने खास दोस्त और जाने-माने क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन के रूप में जानते थे. 

Anaya bangar.

4/7

हालांकि उन्हें भी थोड़ा वक्त लगा पर वे इस बात को स्वीकार करने लगे और धीरे-धीरे कुछ माहौल कंफर्टेबल हुआ. हालांकि अनाया के लिए अभी लड़ाई काफी टफ थी. उन्हें क्रिकेट खेलते वक्त, अपनों के बीच ही फब्तियों, गालियां और डर्टी कमेंट का शिकार होना पड़ा. 

Anaya bangar

5/7

आखिरकार जिस क्रिकेट से वे सबसे ज्यादा प्यार करती थीं उससे वे दूर जाने लगीं. इंडिया में हार्मोन्स थैरेपी ली जिसे एचआरटी करते हैं. इनके शरीर में पुरूष हार्मोंन टेस्टोस्टेरोन को ब्लॉक करने और एस्ट्रोजन को बढ़ाने के लिए इंजेक्शन और गोलिया लेनी शुरू कीं. साथ ही मनोकित्सक और मनोवैज्ञानिकों से काउंसिलिंग भी कराई. एचआटी का बाकी कोर्स उन्हें यूके में पूरा किया. 

Anaya bangar

6/7

अनाया ने बताया कि इस दौरान उनके शरीर में बदलाव आने लगे. गाल पर के बाल (दाढ़ी कम होने लगी). हालांकि ये पूरी तरह से गई नहीं. इसके लिए लेजर थैरेपी कराई. चेहरा गोल और मसल्स फैमिनाइज्ड होने लगे. हार्मोंस के असर से पुरूषों के प्रति इनका आकर्षण बढ़ने लगा. इनका शरीर पुरूषों जैसा था जिससे इन्हें डिस्फोरिया हो गया था. यानी खुद का शरीर पसंद नहीं होने के कारण ये समस्या होती है. ऐसे में ये समस्या भी खत्म हुई. चेस्ट बदलकर ब्रेस्ट में तब्दील हो गया. जेंडर सर्जरी के साथ और भी कई अलग-अलग सर्जरी कराकर ये अनाया बन गईं. 

Anaya bangar

7/7

23 अगस्त 2024 से पहले दुनिया इन्हें आर्यन बांगर जानती थी. पर इस पोस्ट के बाद अब ये पूरी तरह से अनाया बांगर हो गई हैं. सबसे खास बात ये है कि हार्मोंस के असर से इनके इमोशंस भी फैमिनाइज्ड हो गए. शरीर भी लगभग बदल गया. लगभग इसलिए क्योंकि एक स्त्री की तरह अनाया मां नहीं बन सकती हैं. उन्हें हार्मोंस के लिए आजीवन पिल्स खानी पड़ेगी. पीरियड के सवाल पर अनाया ने बताया कि ट्रांसवुमन में गर्भाशय नहीं होता है. ऐसे में पीरियड्स नहीं आते हैं. हालांकि पीरियड्स के दौरान महिलाओं जिस तरह के क्रैंप्स आते हैं वो अनुभव इन्हें भी होता है.  सभी तस्वीरें अनाया के इंस्टा से. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp