GYM में साड़ी पहनकर पहुंची भाभी ने किया कुछ ऐसा कि सब लोग देखकर हो गए हैरान! सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहनकर जिम में वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद से सभी लोग हैरान हैं  और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई साड़ी पहनकर इतना वजन कैसे उठा सकता है.
 

2

2/6

वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी हरे रंग की साड़ी में मेकअप किए हुए जिम में आई हैं. उन्होंने जिम में 140 किलो का वजन उठाया है, जिसमें 120 किलो का वेट और 20 किलो का रॉड मिलाकर डेडलिफ्ट किया. उनका इस अंदाज में इतना भारी वजन उठाना किसी प्रोफेशनल एथलीट जैसा लग रहा है.
 

3

3/6

जैसे ही भाभी जी ने भारी वजन उठाया, जिम में मौजूद लोग हैरान रह गए. जहां पहलवान पसीना-पसीना हो गए, वहीं भाभी ने बिना थके आसानी से डेडलिफ्ट किया. उनकी ताकत और कॉन्फिडेंस ने सबका दिल जीत लिया.

4

4/6

इस वीडियो के वायरल होते ही लोग कमेंट बॉक्स में उनकी जमकर तारीफ करने लगे. किसी ने लिखा, "भाभी ने सबको पीछे छोड़ दिया," तो किसी ने कहा, "साड़ी में इतना दम देखकर तो मर्दों की नींद उड़ गई!" उनके इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

5

5/6

बता दें कि यह महिला एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं. इंस्टाग्राम पर उनका @varshana_rana अकाउंट है, जहां वह जिम के वीडियो डालती हैं. वह अक्सर वर्कआउट और फिटनेस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन, उनके हरी साड़ी वाले वीडियो तो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. 

6

6/6

महिला ने इस वीडियो से यह साबित कर दिया है कि अगर जज्बा हो तो साड़ी या ड्रेस कोई रुकावट नहीं होती. उनका वीडियो हर उस इंसान को मोटिवेट कर रहा है जो सोचता है कि फिटनेस सिर्फ स्पोर्ट्सवियर में ही मुमकिन है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp