Charchit Chehra: पलाश और स्मृति के शादी टलने के बीच मैरी डी'कोस्टा ने किया एक नया पोस्ट, बताई सच्चाई
Charchit Chehra: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के शादी टलने के बाद मैरी डी'कोस्टा ने किया एक नया पोस्ट. सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों के बीच पलाश की एक्स गर्लफ्रेंड का भी हो रहा काफी जिक्र. चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में जानिए कौन है मैरी डी'कोस्टा के साथ-साथ विस्तार से पूरा विवाद.

महिला क्रिकेट चैंपियन स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल शादी शादी ठीक तब रुक गई, जब सब कुछ परफेक्ट लग रहा था. कहा जा रहा है की इस शादी पर ब्रेक लगने के पीछे का कारण खुद पलाश मुच्छल है. फिलहाल पलाश मुच्छल सवालों के घेरे में है और उनकी मां अमिता का भी एक रोते-बिलखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर आंधी उड़ी हुई है कि पलाश ने स्मृति को चीट किया है, लेकिन कहानी में एक और नया ट्विस्ट आया है. पलाश की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ उनके प्रपोजल के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तैरने लगे और पलाश के कैरेक्टर को लेकर एक बार कई तरह के सवाल उठाए गए.
अब क्या है म्यूजिक कंपोजर पलाश और स्मृति की शादी टूटने के पीछे वजह, कौन है ये लड़की मैरी डी'कोस्टा और अब क्यों हो रही पलाश और बिरवा शाह की इतनी चर्चा. चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब.
'क्या पलाश ने स्मृति को धोखा दिया?'
हर तरफ बस यही सवाल लोगों के दिमाग में चल रहा है कि, 'क्या पलाश मुच्छल ने भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को धोखा दिया?' यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि दोनों 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन शादी में धोखाधड़ी के आरोपों ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. सच्चाई क्या है ये फैंस पलाश और स्मृति से जानना चाहते हैं, लेकिन दोनों ने चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें...
इन दोनों के शादी टली तो पहले खबरें आईं कि स्मृति मंधाना के पापा को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तभी इन खबरों के बीच मैरी डी’कोस्टा के स्क्रीन शॉट्स ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. मैरी के साथ ये चैट इसी साल मई महीने की बताई जा रही हैं, जिनमें कथित तौर पर पलाश के कुछ मैसेज फ्लर्टिंग टाइप लग रहे थे और लोगों ने बिना सोचे-समझे इन्हें वायरल कर दिया. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि न्यूज तक बिल्कुल नहीं करता, लेकिन इस वक्त दोनों की शादी पर लगे होल्ड का एक कारण ये स्क्रीनशॉट बताए जा रहे हैं.
कौन है मेरी डी'कोस्टा?
फिलहाल मैरी को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि स्मृति-पलाश की शादी की तैयारियों में वो बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी हुई थीं. सोशल मीडिया पर मैरी डी'कोस्टा का नाम लगातार ट्रेंड हो रहा है, क्योंकि लोग उन्हें इस पूरे विवाद में तीसरे एंगल की तरह जोड़कर देख रहे हैं. शादी रूकने और इतना बवाल होने के बाद मैरी ने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी शेयर करते हुए लिख दिया कि 'मैं कभी पलाश से नहीं मिली.'
दोनों की शादी पर लगा ब्रेक और उसके पीछे जुड़ी कहानियां यहीं नहीं रूकी. रेडिट थ्रेड्स पर दावा किया गया कि स्मृति के पिता को प्री-वेडिंग इवेंट्स के दौरान पलाश को एक महिला के करीब देखा, जिससे झगड़ा हुआ और स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने की बात कही गई. हालांकि, यह बात कभी कन्फर्म नहीं हुई, मगर अफवाहों को हवा जरूर मिल गई. कुछ यूजर्स ने कहा कि पलाश को एंगेजमेंट से 4 दिन पहले डांस प्रैक्टिस के दौरान किसी को किस करते देखा गया. कुछ लोग इन्हीं बातों को पलाश और स्मृति की शादी पर रोक लगने की असली वजह बता रहे हैं.
पलाश के एक्स गर्लफ्रेंड भी आई चर्चा में
पलाश और स्मृति की शादी की जितनी चर्चा नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा दोनों की शादी टूटने की हो रही है. फैन्स ने पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी काफी चीजें खोज निकाली. वायरल हो रहे पोस्ट्स के मुताबिक डॉ. बिरवा शाह, पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड थीं, जो एक प्लास्टिक सर्जन बताई जा रही हैं. पलाश और बिरवा का रिश्ता साल 2017 के आसपास काफी चर्चा में था और दोनों ने कई मौकों पर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें पलाश बिरवा को रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 2019 से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं. बिरवा शाह के साथ रिश्ते के खत्म होने के बाद, पलाश मुच्छल का नाम स्मृति मंधाना के साथ जुड़ना शुरू हुआ.
कैसे शुरू हुई थी पलाश और स्मृति की लव स्टोरी?
पलाश और स्मृति की पहली मुलाकात साल 2019 में मुंबई में एक म्यूजिक इवेंट में दोनों पहली बार मिले थे. पलाश अपनी बहन पलक के साथ परफॉर्म कर रहे थे. इवेंट में पलाश ने एक अनरिलीज्ड गाना गाया और स्मृति को बस वही पल पसंद आ गया. फिर दोनों में दोस्ती हुई, बात बढ़ी और कुछ ही समय बाद पलाश ने स्मृति को प्रपोज कर दिया. लंबे समय तक दोनों ने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा. फिर 2024 में उन्होंने इसे ऑफिशियल किया.
2 नवंबर को महिला विश्व कप जीतने के बाद, पलाश ने स्मृति को शादी के लिए जिस अंदाज में प्रपोज किया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. उन्होंने स्मृति की आंखों पर पट्टी बांधी, उन्हें DY पाटिल स्टेडियम ले गए, पिच पर पहुंचकर आंखों से पट्टी हटाई, घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, स्मृति ने भी चेहरे पर मुस्कान के साथ 'YES' कहा.
पलाश मुच्छल ने बनाई है अपनी अलग पहचान
पलाश मुच्छाल का नाम भले ही बॉलीवुड के दिग्गजों के बीच कम सुना जाता हो, लेकिन उन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. पलाश ने कम उम्र में ही म्यूजिक की दुनिया में जगह बना ली थी. उनका करियर 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊं से शुरू हुआ. भूतनाथ रिटर्न्स का पार्टी तो बनती है और तू ही है आशिकी जैसे गानों का म्यूजिक देकर उन्होंने खुद को साबित किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश की नेटवर्थ 20-41 करोड़ के बीच है. उनकी कमाई म्यूजिक कंपोजिंग, फिल्म प्रोजेक्ट्स, एलबम्स और लाइव शो से आती है.










