
India Pakistan LIVE: प्रेस ब्रीफ-पठानकोट, उधमपुर, भुज समेत 4 एयरबेस पर थोड़ा नुकसान, पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ा रहा फोर्स
India vs Pakistan LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है. भारत जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहा है. इस बीच विदेश और रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई.
ADVERTISEMENT

India vs Pakistan LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है. भारत जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहा है. इस बीच विदेश और रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई.
कर्नल सोफिया ने जानकारी देते हुए बताया, पाकिस्तान ने फाइटर जेट और मिसाइलें दागीं, अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाया. अमृतसर के एक गांव में जिंदा विस्फोटक भारतीय सैनिकों ने मार गिराया. भारतीय वायुसेना के स्टेशनों पर सीमित क्षति हुई. पंजाब में कई हवाई ठिकानों पर कई हाई स्पीड मिसाइल हमले देखे गए. एक निंदनीय कायराना हरकत में, पाकिस्तान ने 3 स्थानों पर मेडिकेयर सेंटर और स्कूल परिसर पर हमला किया. नागरिकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने गैरजिम्मेदाराना हरकत की. भारत ने केवल सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए.
भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की हर खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें...
- 01:37 PM • 10 May 2025
LIVE OP Sindoor: 7 मई को पाकिस्तान में भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों की जानकारी
LIVE Operation Sindoor News in Hindi:
1. मुदस्सर खादियन, खास - मुदस्सर, अबू जुंदालसंबद्धता: लश्कर-ए-तैयबा
• मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी.
• पाकिस्तानी सेना द्वारा उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
• पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
• उनके अंतिम संस्कार की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक नामित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया.
• पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज समारोह में शामिल हुए.2. हाफिज मुहम्मद जमील
संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद
मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला. बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी. युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर - संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद
मौलाना मसूद अजहर का साला. जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था. जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल. आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित.
4. खालिद- संबद्धता: लश्कर-ए-तैयबा
जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल. अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल. फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.
5. मोहम्मद हसन खान- संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा
- 12:08 PM • 10 May 2025
Drone Attack Live Updates: भटिंडा एयरफील्ड नष्ट होने की खबर फर्जी
India drone attack LIVE: कृत्रिम रूप से ऐसे पोस्ट फैलाए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भटिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है. भटिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
- 11:57 AM • 10 May 2025
IND vs PAK LIVE:सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा गलत
Operation Sindoor Live Updates: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया...पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है... भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है."
- 11:43 AM • 10 May 2025
India Pakistan Attack LIVE Updates:पाकिस्तान के झूठे दावे हुए साफ
Indo Pak War LIVE Updates: विदेश सचिव ने प्रेस ब्रीफ में कहा कि पाकिस्तान के झूठे को उजागर हो चुके हैं, पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा था कि उन्होंने मिलिट्री फैसेलिटी को तबाह किया है. ये सब झूठ है.
- 11:12 AM • 10 May 2025
Operation Sindoor live: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने क्या बताया
LIVE Operation Sindoor 2.0: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया - आपने देखा है, पाकिस्तान द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में किए गए दावे झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार पर आधारित हैं. इसके अलावा यह सब पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है. उनके द्वारा विभिन्न सैन्य संपत्तियों को नष्ट करने का दावा झूठा है. सिरसा, सूरतगढ़, आजमगढ़ में वायु सेना स्टेशनों को नष्ट करने का दावा पूरी तरह से झूठा है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इन झूठों से गुमराह न हों. पाकिस्तान स्पष्ट उद्देश्यों के लिए इन्हें फैला रहा है.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का अपना बेतहाशा अभियान जारी रखा है. पाकिस्तान समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है. राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयोग की गोलाबारी में जान चली गई. फिरोजपुर और जालंधर में संपत्ति को नुकसान पहुंचा और नागरिक घायल हुए. पाकिस्तान यह कहकर भारत को विभाजित करने का बेकार प्रयास कर रहा है कि भारत अपने ही शहरों को निशाना बना रहा है. ऐसा लगता है कि पाक सेना के प्रवक्ता को भारतीय जनता द्वारा भारतीय सरकार की आलोचना करने पर बहुत खुशी होती है.. यह एक खुले और कार्यशील लोकतंत्र की पहचान है. पाकिस्तान का इससे अनभिज्ञ होना आश्चर्यजनक नहीं होना चाहिए
हास्यास्पद दावा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफ़गानिस्तान पर हमला किया है. जैसा कि आप समझ गए होंगे - हम एक बदलती स्थिति से निपट रहे हैं. आज सवालों के जवाब देने का समय नहीं है
जैसे-जैसे चीज़ें आगे बढ़ेंगी, आपको अपडेट करते रहेंगे.
- 11:10 AM • 10 May 2025
LIVE Operation Sindoor 2.0: पाक ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और गोलाबारी की: कर्नल कुरैशी
India Pakistan Tension LIVE:भारत ने 5 स्थानों पर पाक सैन्य ठिकानों पर हवाई लंबी सटीकता वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया. इन जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम देते समय भारत ने कम से कम नुकसान सुनिश्चित किया. पाकिस्तान द्वारा दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान जारी है. सैन्य स्टेशनों को भारी नुकसान पहुँचाने का प्रचार किया जा रहा है. भारत ने इनसे इंकार किया
पाक ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और गोलाबारी की, जिसमें कुछ नागरिक मारे गए. भारतीय सेना ने प्रभावी और आनुपातिक रूप से जवाब दिया, जिसके परिणामस्वरूप पाक सेना को नुकसान हुआ. भारत पूरी तरह से तैयार है. भारत ने तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
- 11:03 AM • 10 May 2025
Latest Drone Attack Updates: रात 1:40 बजे पाकिस्तान ने पंजाब एयरबेस पर मिसाइल दागने की कोशिश की
Operation Sindoor Live Updates: कर्नल कुरैशी ने प्रेस ब्रीफ कर जानकारी दी, पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर से नालिया तक 26 से अधिक जगहों पर अटैक करने की कोशिश की गई है. रात 1:40 बजे पाकिस्तान ने पंजाब एयरबेस पर हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करने की कोशिश की, पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा सटीक गोला-बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह चिंताजनक है कि पाकिस्तान अभी भी नागरिक विमान सेवाओं को कवर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान लगातार गलत सूचना फैला रहा है. भारत ने आनुपातिक और प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के सभी हमलों का प्रभावी ढंग से जवाब दे रही हैं. कर्नल कुरैशी ने बताया पाकिस्तान ने उधमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में वायु सेना के हमारे एयरबेस पर हमारे कुछ उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया है.
- 10:34 AM • 10 May 2025
India Pakistan Attack LIVE Updates:अमृतसर में एक ड्रोन को मार गिराया
LIVE Drone Strike News:अमृतसर में आज सुबह सशस्त्र बलों ने विस्फोटक ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन खेत में गिरा. इसका प्रभाव इतना जोरदार था कि पूरे खेत में आग लग गई. इसकी आवाज करीब 3 किलोमीटर तक सुनी गई.
- 10:16 AM • 10 May 2025
LIVE Operation Sindoor in Hindi: लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट किया
LIVE Operation Sindoor News in Hindi:अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
- 09:34 AM • 10 May 2025
India Pakistan Tension LIVE: Gujarat के कच्छ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया, सामने आया वीडियो.
LIVE Operation Sindoor News: Gujarat के कच्छ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया, सामने आया वीडियो.
- 09:30 AM • 10 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: एयरपोर्ट बंद होने से फंसे हुए यात्रियों के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
India Pakistan Tension LIVE: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, "आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायजा लिया. चूंकि कई एयरपोर्ट बंद हैं, इसलिए उन्होंने उन जगहों पर फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए. जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं... जो ट्रेन अभी दिल्ली पहुंची है, उसमें आईपीएल खिलाड़ी और उनकी टीमें सवार थीं... ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में सवार हुए...."
- 08:49 AM • 10 May 2025
LIVE India Pakistan Tension: राजस्थान के 4 एयरपोर्ट बंद
Operation Sindoor Live Updates: राजस्थान के 4 एयरपोर्ट 14 मई 2025 तक सभी सिविल उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद
बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर) उत्तरलाई (बाड़मेर).
- 08:42 AM • 10 May 2025
India Pakistan war Live Updates: भारत में 32 हवाई अड्डे सिविल ऑपरेशन के लिए बंद
Ind vs Pak War LIVE:
1. अधमपुर2. अंबाला
3. अमृतसर
4. अवंतिपुर
5. बठिंडा
6. भुज
7. बीकानेर
8. चंडीगढ़
9. हलवारा
10. हिंडन
11. जैसलमेर
12. जम्मू
13. जामनगर
14. जोधपुर
15. कांडला
16. कांगड़ा (गग्गल)
17. केशोद
18. किशनगढ़
19. कुल्लू मनाली (भुंतर)
20. लेह
21. लुधियाना
22. मुंद्रा
23. नलिया
24. पठानकोट
25. पटियाला
26. पोरबंदर
27. राजकोट (हीरासर)
28. सरसावा
29. शिमला
30. श्रीनगर
31. थोईस
32. उत्तरलाई
- 08:24 AM • 10 May 2025
LIVE Operation Sindoor 2.0: गुजरात: कच्छ मे आज सुबह पाकिस्तानी ड्रोन का अटैक
LIVE Operation Sindoor 2.0: कच्छ मे आज सुबह पाकिस्तानी ड्रोन का अटैक. 5 जगह पर ड्रोन के अटैक को विफल बनाया. सुबह 4.30 बजे बाद फिर से ड्रोन अटैक. कल रात 9 बजे भी ड्रोन दिखे थे.
- 08:23 AM • 10 May 2025
LIVE Ind vs PAK War: पोकरण क्षेत्र में मिसाइलनुमा वस्तु मिली
India Pakistan Live Updates:जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में भणियाणा उपखंड के जैमला गांव के पास सीमा पार से दागी मिसाइल नुमा गिराने का मामला. बड़ी तादाद में ग्रामीण भी पहुचे मौके पर. मिसाइल की तरह दिखने में लग रही वस्तु. मंजुरदीन नामक के घर के आंगन के पास गिरी वस्तु आसपास घर की तारबंदी टूटने की मिली जानकारी. सुबह ही भणियाणा क्षेत्र में हुए थे धमाके.
- 08:13 AM • 10 May 2025
LIVE India drone attack:बाड़मेर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला
LIVE India Pakistan Attack: राजस्थान: बाड़मेर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला, पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
- 08:07 AM • 10 May 2025
LIVE India Pakistan Attack:अमृतसर में रेड अलर्ट
Operation Sindoor Live Updates: अमृतसर में रेड अलर्ट जारी, प्रशासन का कहना है कि हम रेड अलर्ट पर हैं, लोगों से घर के अंदर रहने को कहा.
- 08:05 AM • 10 May 2025
Operation Sindoor 2.0 LIVE: पाकिस्तान का दावा- भारत ने हमारे उड़ाए 3 एयरबेस
LIVE Operation Sindoor Updates: पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने मिसाइलों और ड्रोन से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि उसके तीन एयरबेस को भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी तरह के हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
- 07:50 AM • 10 May 2025
LIVE IND vs PAK WAR: नौशेरा सेक्टर में तेज धमाके की आवाजें
India Pakistan Tension LIVE: नौशेरा सेक्टर में अभी तेज धमाके की आवाजें लगातार सुनी जा सकती हैं.
- 07:48 AM • 10 May 2025
LIVE Operation Sindoor 2.0: जम्मू : भारतीय सेना ने ट्यूब लॉन्च ड्रोन को नष्ट किया
Operation Sindoor 2.0 LIVE Updates: जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे: रक्षा सूत्र