हाफिज सईद के गुप्त ठिकाने की लोकेशन पता चली.. VIDEO में देखें लाहौर में कैसे मौज काट रहा है आतंकी!

NewsTak

Hafiz Saeed Location Reveal: पाकिस्तान में छिपे बैठे खूंखार आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के गुप्त ठिकाने का पता चल गया है. इंडिया टुडे़ के नए खुलासे के मुताबिक, हाफिज सईद लाहौर में ही है.

ADVERTISEMENT

Hafiz Saeed Location Reveal
Hafiz Saeed Location Reveal
social share
google news

Hafiz Saeed Location Reveal: पाकिस्तान में छिपे बैठे खूंखार आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के गुप्त ठिकाने का पता चल गया है. इंडिया टुडे़ के नए खुलासे के मुताबिक, हाफिज सईद लाहौर में ही है. जिसके वीडियो और फोटोज भी सामने आए हैं. 

खबरों के अनुसार, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों और वीडियो में हाफिज सईद का घर लाहौर में साफ-साफ देखा जा सकता है. वह यहां खुलेआम आम लोगों के बीच बिना किसी डर के रह रहा है. उसे पाकिस्तान सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा मिली हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी सुरक्षा में तीन स्तर की सिक्योरिटी लगी है और निजी सुरक्षाकर्मी भी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं.    

खुलासे में क्या-क्या?

रिपोर्ट में सामने आया है कि हाफिज सईद लाहौर के जोरम टाउन में अपने परिवार के साथ एक आलीशान इमारत में रहता है. उसके घर के ठीक सामने एक बड़ा प्राइवेट पार्क है.

यह भी पढ़ें...

इसी परिसर में एक मस्जिद और मदरसा भी है, जिसके नीचे एक बंकर बना हुआ है. परिसर की दूसरी बिल्डिंग में मंदिर और मदरसा है, जहां उसकी सिक्योरिटी रहती है. यहीं से हाफिज अपने आतंकी नेटवर्क को चलाता है.    

कौन हैं हाफिज सईद?

हाफिज सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) नामक एक आतंकवादी संगठन का संस्थापक है. लश्कर-ए-तैयबा भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें 2008 के मुंबई हमले भी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र और भारत ने हाफिज सईद को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है.

देखें वीडियो कैसे आराम से घूम रहा है हाफिज सईद

 

    follow on google news
    follow on whatsapp