Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग, वित्तमंत्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, PM ओली ने दिया इस्तीफा

News Tak Desk

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और राष्ट्रपति आवास को आग के हवाले कर दिया. वित्त मंत्री की पिटाई, मंत्रियों के इस्तीफे और पीएम केपी शर्मा ओली के देश छोड़ने की तैयारी से नेपाल में गहरा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है.

ADVERTISEMENT

Nepal protest today, Gen Z protest Nepal, Nepal parliament fire, KP Sharma Oli news, Nepal political crisis
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

नेपाल ने जेन-जी के प्रोटेस्ट ने रौद्र रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन आग के हवाले कर दिया. इधर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़ने की तैयारी में हैं. भीड़ ने वित्त मंत्री को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की है. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और आवास को आग के हवाले कर दिया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के घरों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. 

इधर उग्र हो रहे Gen-Z के प्रदर्शन को देखते हुए गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है. जानकारी सामने आ रही है कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली इलाज के नाम पर दुबई जाने की तैयारी में हैं. 

यह भी पढ़ें...

हिंसक प्रदर्शन के बीच ओली ने शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. कर्फ्यू और सुरक्षा के सख्त इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं और नेपाल में राजनीति संकट पैदा होता जा रहा है.

फ्लाइट्स रद्द

इधर नेपाल में कई उड़ाने रद्द हो गई हैं. अभी तक काठमांडू से महज दो विमान उड़ान भर पाए हैं जिनमें एक बैंकॉक और दूसरा चीनी विके लिए रवाना हुआ है.

केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

इधर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर बैन इतना भारी पड़ गया है कि रवि लामिछाने के नेतृत्व वाली पार्टी के 21 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. 

सरकार ने बैन हटाने का फैसला भी ले लिया है पर प्रदर्शनकारी सड़कों से हटने के लिए तैयार नहीं है. प्रदर्शनकारी ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके घर की तरफ बढ़े और उसे आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सेना कमान संभालेगी और प्रदर्शनकारियों को रोकेगी. 

वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इनपुट: पंकज दास

यह भी पढ़ें:  

फेसबुक, इंस्टा बैन के बाद नेपाल में Gen-z ने काट दिया बवाल, संसद में घुसने की कोशिश, 16 की मौत
 

    follow on google news