'पाकिस्तान जिंदाबाद', 'उसका सिर चाहिए'... कश्मीर में तैनात सैनिक के घर के बाहर लगे पोस्टर, पुलिस ने क्या किया?

NewsTak

Threatening Poster at Gaurav Mukherjee: कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के एक स्पेशल फोर्स (पैरा कमांडो) के जवान गौरव मुखर्जी के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पोस्टर लगा दिया. इस पोस्टर पर बंगाली भाषा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा था और साथ ही 'गौरव का सिर चाहिए' जैसी धमकी भी दी गई थी.

ADVERTISEMENT

Threatening Poster at Gaurav Mukherjee House
Threatening Poster at Gaurav Mukherjee House
social share
google news

Threatening Poster at Gaurav Mukherjee: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी बीच, पश्चिम बंगाल से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के एक स्पेशल फोर्स (पैरा कमांडो) के जवान गौरव मुखर्जी के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पोस्टर लगा दिया.

पोस्टर में जवान का सिर मांगा, आपत्तिजनक नारे लिखे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जवान गौरव मुखर्जी जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर  तैनात हैं. उनका परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के धनियाखाली इलाके के एक गांव में रहता है. शनिवार, 26 अप्रैल की रात को उनके घर की दीवार पर एक हाथ से लिखा हुआ पोस्टर मिला. इस पोस्टर पर बंगाली भाषा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा था और साथ ही 'गौरव का सिर चाहिए' जैसी धमकी भी दी गई थी. पोस्टर में लिखने में कुछ गलतियां भी थीं.

सिर्फ इतना ही नहीं, पोस्टर में आगे और भी डराने वाली बातें लिखी थीं. उसमें कहा गया था कि “अगर हिंदुओं को बचाया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे और बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे.”

यह भी पढ़ें...

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस कर रही जांच

इस धमकी के बाद गौरव के परिवार वालों ने तुरंत धनियाखाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. फुटेज में दो स्कूटर पर चार संदिग्ध लोग जाते हुए दिखे हैं. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस धमकी के पीछे किसी बड़े संगठन का हाथ है या यह किसी स्थानीय व्यक्ति की हरकत है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच जारी

पुलिस ने जवान गौरव के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं और एक पुलिस पिकेट भी तैनात कर दी गई है. हुगली ग्रामीण पुलिस जिले के बड़े अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और इसकी उच्च प्राथमिकता के साथ जांच की जा रही है.

पहलगाम अटैक के बाद UN से आया फोन..एस.जयशंकर और पाकिस्तानी PM शहबाज से हुई बातें, सब पता चली

    follow on google news
    follow on whatsapp