Shesh Bharat: काव्या मारन के माइंड गेम से अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत कैसे चमकी?

IPL 2026 Latest Updates: IPL 2026 मिनी ऑक्शन में काव्या मारन ने खिलाड़ियों को खरीदे बिना ही पूरा खेल बदल दिया. ऊंची बोली लगाकर पीछे हटने की रणनीति से अनकैप्ड खिलाड़ी करोड़पति बन गए और दूसरी टीमों को भारी कीमत पर खिलाडियों को खरीदना पड़ा.

Shesh Bharat
Shesh Bharat
social share
google news

Shesh Bharat: काव्या मारन IPL की पोस्टर गर्ल जैसी बन गई हैं. IPL में जितनी चर्चा अच्छा परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स की होती है, उससे कहीं ज्यादा काव्या मारन हेडलाइन बनती हैं. हर बॉल, हर शॉट पर पवैलियन में बैठीं काव्या मारन का रिएक्शन सेंसेशन बनाता है. काव्या मारन कह चुकी हैं कि कितना भी छिप लूं, कैमरा मुझे ढूंढ लेता है.

काव्या मारन आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद की कोओनर और सीईओ हैं. देश के बड़े बिजनेसमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं. अभी IPL तो नहीं हो रहा लेकिन 2026 सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के कारण काव्या मारन फिर वायरल हैं. क्रिकेट फर्टिनिटी में काव्या मारन का माइंड गेम, साइकोलॉजिकल वार फेयर टॉक ऑफ द टाउन बन गया है.

IPL के मिनी ऑक्शन के लिए ज्यादातर टीम मालिक बैठे थे. नए सीजन के लिए क्रिकेटर्स की बोली लग रही थी. पहले से भनक थी कि SRH के लिए ज्यादा शॉपिंग करने के लिए काव्या मारन नहीं बैठी थीं. ऑक्शन रूम में बैठकर काव्या मारन माइंड गेम खेल रही थी, जिससे कई क्रिकेटर्स का तो भला हो गया लेकिन IPL मालिक काव्या मारन के खौफ महंगे दामों पर क्रिकेटर्स खरीद लिए. इस डर से कहीं कि काव्या मारन न ले जाए.

यह भी पढ़ें...

ऊंची बोली से कई प्लेयर की चमकी किस्मत

काव्या मारन ने ऊंची बोली लगा-लगाकर कई प्लेयर्स को जरूरत से ज्यादा महंगा कर दिया और लास्ट मोमेंट में बोली से पीछे हट गईं. महंगे दामों पर चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ जैसी टीम्स को महंगे क्रिकेटर खरीदने पड़ गए. कहा जा रहा है कि इस चक्कर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बजट से 28 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए.

IPL एक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर कैमरून ग्रीन की लेकिन चौंकाने वाली बोली लगी जम्मू कश्मीर के बारामूला के अनकैप्ड प्लेयर अकीब नबी, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा की. काव्या मारन ने इनमें से किसी को नहीं खरीदा लेकिन ऐसा गेम खेला कि इन अनकैप्ड प्लेयर्स के भाग्य खुल गए. अनकैप्ड ऐसे प्लेयर होते हैं जो टीम इंडिया में नहीं खेले होते. 8 करोड़ 40 लाख में बिके अकीब नबी के लिए काव्या मारन ने 8 करोड़ 20 लाख तक बोली लगाई. फिर पॉज ले लिया. फिर 8 करोड़ 40 लाख में दिल्ली ने नबी को खरीद लिया. 

प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर

यूपी के प्रशांत वीर के साथ भी यही किया. 14 करोड़ 20 लाख में बिके प्रशांत वीर ने रिकॉर्ड ये बनाया कि आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. All-rounder/Left-arm Spinner 20 साल के प्रशांत वीर के लिए 5 करोड़ से बोली शुरू हुई थी. हैदराबाद और चेन्नई के बीच जंग चली. काव्या ने 14 करोड़ तक बोली लगाकर प्रशांत वीर को छोड़ दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने और 20 लाख देकर 14 करोड़ 20 लाख में खरीदा. ऐसा खेल उन्होंने पंजाब किंग्स से रिलीज जोस इंग्लिस  के लिए भी लगाया लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ 60 लाख की बोली लगाकर जीत दर्ज कर ली. ऑक्शन रूम में सबको पता था कि जोश शादी के कारण अगले आईपीएल में सिर्फ 4 मैच खेलेंगे लेकिन काव्या ने बोली लगाकर कर जोश के लिए संजीव गोयनका का जोश बढ़ाकर महंगे में बिकवा दिया.

कार्तिक शर्मा के लिए रेस में थी 3 टीमें

राजस्थान के विकेटकीपर-बैट्समैन कार्तिक शर्मा के भी यही सेम गेम खेला. कार्तिक शर्मा के लिए पहले KKR-LSG-CSK में रेस शुरू हुई. KKR-CSK के हटते ही SRH बोली में कूदी लेकिन 14 करोड़ पर बोली जाते काव्या मारन ने हाथ पीछे खींच लिए. मूंछ की लड़ाई में सीएसके ने कार्तिक को 14 करोड़ 20 लाख में जीत लिया. काव्या के लिए और 20-20 लाख देना कौन सी बड़ी बात थी. दोनों बोली हारने के बाद भी उनके चेहरे पर अफसोस नहीं दिखा.

उन्होंने 20 लाख कम बोली लगाकर चेन्नई को चने की झाड़ पर चढ़ाकर छोड़ दिया. प्रशांत वीर और कार्तिक पर ही सीएसके के 28 करोड़ 40 लाख खर्च हो गए. अब दोनों IPL में चले तो चेन्नई की कमाई होगी वरना विनर तो काव्या मारन ही साबित होंगी. चेन्नई डेस्परेट है कि उसे रवींद्र जाडेजा का रिप्लेसमेंट चाहिए जो राजस्थान रॉयल्स जा चुके हैं. 

SRH का 2025 के सीजन रहा बुरा

काव्या मारन की टीम SRH का 2025 के सीजन में बहुत बुरा हाल हुआ था. 2026 में वापसी का डेस्परेशन उनका भी है. या तो सचमुच प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा में इंटरेस्टेड थीं या गेम कुछ और था. खरीदा तो उन्होंने भी महंगा ही. इंग्लैंड के बैट्समैन लियाम लिविंगस्टोन अब SRH के लिए खेलेंगे. 13 करोड़ में मिनी ऑक्शन से खरीदकर लाईं हैं काव्या मारन. जबकि ऑक्शन के पहले राउंड में सिर्फ 2 करोड़ बेस प्राइस वाले लियाम लिविंगस्टोन अनसोल्ड रह गए थे.

दूसरे राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काव्या मारन ने पैसों की बारिश करके खरीद लिया.  12 करोड़ 80 लाख जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के पैसे खत्म हो गए. कैश रिच काव्या मारन ने बोली जीत ली.  400 करोड़ प्लस नेटवर्थ की मालकिन अपने पर्स में करीब 25 करोड़ लेकर ऑक्शन में बैठी थी काव्या मारन. इतने में तो शाहरूख की केकेआर ने अकेले कैमरून ग्रीन को खरीदा है.  

काव्या ने केवल लिविंगस्टोन पर ही मेगा दांव खेला. बाकी को तो सस्ते में उठाए. विकेटकीपर-बैट्समैन सलिल अरोड़ा को डेढ़ करोड़ में लिया. शिवांग, शाकिब हुसैन, ओमकार तुकाराम, अमित कुमार, प्रफुल्ल हिंजे, क्रेंस फुलेट्रा को सिर्फ 30-30 लाख के बेस प्राइस पर टीम के लिए खरीदा. मिनी ऑक्शन से SRH की टीम में काव्या मारन ने 13 करोड़ के लिविंगस्टोन, 3 करोड़ के जैक एडवर्ड्स और 1.50 करोड़ के सलिल अरोड़ा ही है. बाकी सब एक करोड़ से नीचे वाले हैं.

25 की टीम में 10 नए प्लेयर्स मिनी ऑक्शन से आए हैं. बाकी सब पहले से हैं. इनमें सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस हैं जिनको काव्या 20 करोड में लाई थीं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में चीजें ऊपर नीचे होती रही हैं. 2016 में पहला IPL टाइटल जीता. 2018 और 2024 में फाइनल तक पहुंची. 2024 में फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई. पिछले साल तक टॉप 4 में भी शामिल नहीं हो पाई टीम. 

यह भी पढ़ें: बहू की जीत के लिए पंचायत चुनाव में अमेरिका से वोट डालने आए ससुर, केरल के बाद इस राज्य में कांग्रेस की जबरदस्त लहर

    follow on google news