पहलगाम में अटैक करने आए आंतकी अपने बैग में क्या-क्या लेकर आए थे? बड़ी जानकारी पता लगी
Pahalgam Attack Terrorists Bags Details: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. खुफिया एजेंसियों की पड़ताल में पता चला है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे
ADVERTISEMENT

Pahalgam Attack Terrorists Bags Details: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. खुफिया एजेंसियों की पड़ताल में पता चला है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उनके बैग में कई ऐसी चीजें थीं, जो उनकी खतरनाक मंसूबों की ओर इशारा करती हैं.
आतंकियों के बैग में क्या था?
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों की पीठ पर बंधे बैगों की तलाशी में सूखे मेवे, दवाइयां और संचार उपकरण बरामद हुए हैं. इससे पता चलता है कि आतंकी लंबे समय तक छिपकर रहने और हमले को अंजाम देने की योजना बनाकर आए थे.
विदेशी आतंकियों के साथ स्थानीय मददगार भी
जांच में यह भी सामने आया है कि इस हमले में 5 से 6 विदेशी आतंकवादी शामिल थे, जो कुछ समय से जंगल में छिपे हुए थे. उन्हें स्थानीय लोगों से भी मदद मिल रही थी, जिन्होंने पहलगाम के इलाके की रेकी करने में उनकी सहायता की. इनमें से 2 पाकिस्तानी आतंकवादी पश्तो भाषा बोल रहे थे, जबकि 2 स्थानीय आतंकी आदिल और आसिफ, बिजभेरा और त्राल के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें...
शरीर पर कैमरे, 26/11 जैसा हमला!
सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक या दो आतंकवादियों ने अपने शरीर पर कैमरे पहने हुए थे, ताकि पूरे हमले को रिकॉर्ड किया जा सके. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पहलगाम में यह आतंकवादी हमला 2008 के मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले की तर्ज पर किया गया था.
कानपुर के शुभम द्विवेदी को गोली मारकर पत्नी को ये मैसेज देकर गए आंतकी...सामने आई बड़ी जानकारी!
अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की साजिश
इस हमले के पीछे आतंकियों का मकसद सिर्फ लोगों को मारना नहीं था, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाना था. पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इस हमले से पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ सकता है.
आईएसआई का हाथ?
खुफिया एजेंसियां इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जता रही हैं. अतीत में भी कई आतंकी हमलों में आईएसआई की भूमिका सामने आ चुकी है.
पहलगाम अटैक पर आया पाकिस्तान का पहला रिएक्शन... हमले पर कही ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यूजर्स पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बता रहे हैं और सरकार से निर्णायक कदम उठाने की अपील कर रहे हैं. पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस साजिश में शामिल सभी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.
पहलगाम अटैक में मारे गए 28 मासूमों की मौत पर पाकिस्तानी एंकर ने टीवी पर बैठकर दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन