Bhavish Agarwal की इंस्पीरेशन की वो कहानी, जिससे खड़ी कर दी OLA! फिर ये हुआ हाल...

ADVERTISEMENT
Bhavish Agarwal
एक इंटर्न को मैनेजर बनने में कितना समय लग सकता है.सोचिए..सोचिए...5 साल..10 साल..15 साल. या पता नहीं कितने साल. देश के सबसे वायरल बिजनेसमैन भी एक इंटर्न होते थे. ज्यादा पुरानी बात नहीं है. माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न थे भाविश अग्रवाल. 2 साल में ओला नाम की एक बड़ी कंपनी खड़ी कर दी. आज ओला कैब्स के सीईओ हैं. अरबपतियों की लिस्ट में भारत से नया और चर्चित नाम है भाविश अग्रवाल.. 2010 में अपने खराब एक्सपीरियंस के बाद दोस्त के साथ कंपनी की नींव रखी थी. इस उम्मीद के साथ कि कस्टमर्स को बढ़िया सर्विस देंगे...लेकिन लग रहा कि जिस खराब एक्सपीरियंस से अपने कस्टमर्स को बचाने के लिए भाविश ने ओला की नीव रखी थी अब वही खराब एक्सपीरियंस अपने कस्टमर्स को ब्याज समेत दे रहे हैं.. मोटा पैसा लेकर टेंशन देने का बिजनेस चला रहे हैं भाविश अग्रवाल.