तमिलनाडु के लिए BJP डेंजरस... बोलते हुए इस नेता ने छोड़ी पार्टी

ADVERTISEMENT
मोदी सरकार और बीजेपी को तमिलनाडु में हिंदी थोपने नहीं देंगे. सीएम स्टालिन जो बात अरसे से कह रहे थे उसके रुझान आने शुरू हो गए.
मोदी सरकार और बीजेपी को तमिलनाडु में हिंदी थोपने नहीं देंगे. सीएम स्टालिन जो बात अरसे से कह रहे थे उसके रुझान आने शुरू हो गए. पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन, बीएसएनएल ऑफिस-जहां-जहां हिंदी में जो कुछ लिखा था उसे कालिख से मिटा दिया. डीएमके कार्यकर्ताओं ने कालिख हिंदी पर पोतकर बीजेपी के उस मिशन को भी मिटाने की कोशिश की कि तमिलनाडु को हिंदी सिखाकर अपना जनाधार बढ़ा लेंगे.