C-Voter MOTN: सबसे ताजा मूड ऑफ द नेशन सर्वे, आज चुनाव हुए तो किसे कितनी सीट?

ADVERTISEMENT
C-Voter MOTN
इंडिया टुडे सी-वोटर का मूड ऑफ द नेशन सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में लोगों से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछे गए. लोगों के जवाबों के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जब लोगों से पूछा गया कि आज की डेट में चुनाव हुए तो किसको वोट देंगे. तो इस हिसाब से NDA का आंकड़ा 324 तक जा रहा है जबकि विपक्ष गठबंधन INDIA को 208 सीटें ही मिल पा रही हैं.