Caste Reservation: Rahul Gandhi का अगला टारगेट आरक्षण में बदलाव? अभी क्या है आरक्षण का फॉर्मूला?

ADVERTISEMENT
मंडल आयोग ने अनुमान लगाया कि कुल आबादी में से 52 फीसदी आबादी पिछड़ा वर्ग की है. किसको कितना आरक्षण?
मंडल आयोग ने अनुमान लगाया कि कुल आबादी में से 52 फीसदी आबादी पिछड़ा वर्ग की है. आयोग ने सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में 27 फीसदी रिजर्वेशन की अनुशंसा की थी.किसको कितना आरक्षण? #castecensus #reservation #obcreservation #supremecourt #mandalcommission #RohiniReport #rahulgandhi #BJP #pmmodi