चंद्रचूड़ का कौन सा फैसला CJI गवई ने पलटा कि होने लगी चर्चा

ADVERTISEMENT
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रहते ही डीवाई चंद्रचूड़ ने न केवल सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस के कई सिस्टम बदले, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग के अंदर भी कई बदलाव किए गए.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रहते ही डीवाई चंद्रचूड़ ने न केवल सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस के कई सिस्टम बदले, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग के अंदर भी कई बदलाव किए गए. बदलाव तो अच्छे के लिए किए गए लेकिन एक ऐसा विवाद हुआ जो उनके पद पर रहते और रिटायर होने के बाद भी बना रहा. सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग आइकॉनिक बिल्डिंग मानी जाती है. उसमें खूब बड़े-बड़े और ऊंचे-ऊंचे कॉरीडोर हैं. बीआर गवई चीफ जस्टिस बने तो बड़ा फैसला हुआ. बिल्डिंग की पुराना लुक वापस लाने के लिए फुल कोर्ट बैठी और ग्लास पैनल हटाने का फैसला पास हुआ. अब इंडिया टुडे की लगाई आरटीआई से बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जानकारी ये निकली कि जब ग्लास पैनल लगाए तो लगाने में 2 करोड़ 60 लाख खर्च हुए थे. जब ग्लास पैनल हटाए गए तो हटाने में और 8 लाख 63 हजार लग गए.