कांग्रेस का चौंकाने वाला खुलासा, मोदी-शाह ने रातोंरात कैसे किया खेल?

ADVERTISEMENT
आखिर बहुमत से ही फैसला होना था तो फिर CJI को कमेटी से क्यों हटाय़ा गया?
आखिर बहुमत से ही फैसला होना था तो फिर CJI को कमेटी से क्यों हटाय़ा गया? ये पहली बार है, जब मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और पदावधि) अधिनियम, 2023 के तहत हुआ है. इससे पहले बीते साल ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नए क़ानून के तहत चुनाव आयुक्त चुना गया था.