हिमंत बनाम गौरव गोगोई पॉलिटिक्स: कहां पहुंची एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की जंग? निशाने पर पत्नियां

ADVERTISEMENT
असम की सियासत में ऐसा घमासान शुरू हुआ, जिसकी हलचल अब दिल्ली से लेकर पूरे देश तक पहुंचने लगी है... इतना ही नहीं पाकिस्तान तक भी इसका कनेक्शन होने के आरोप लग रहे हैं...
असम की सियासत में ऐसा घमासान शुरू हुआ, जिसकी हलचल अब दिल्ली से लेकर पूरे देश तक पहुंचने लगी है... इतना ही नहीं पाकिस्तान तक भी इसका कनेक्शन होने के आरोप लग रहे हैं... ये सियासी लड़ाई है मौजूदा सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई की... दोनों के बीच दरार तो आज से 14 साल पहले 2011 में ही आ गई थी लेकिन अभी जो ताजा मामला सामने आया है वो हैरान देने वाला है... क्या है दोनों की इस लंबी लड़ाई की कहानी? ये हम आपको सिलसिलेवार तरीके से इस वीडियो में बताने जा रहे हैं...