मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना तो ये वाला अकाउंट खुलवाएं, मिलेगा सब कुछ
प्रमोद के कई बैंक अकाउंट्स से कई बार बैंकों ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर चार्ज काट लिए. प्रमोद इस समस्या से काफी परेशान हैं. दूसरे बैंकों में नया अकाउंट खुलवाने जाते हैं वहां भी मिनिमम बैलेंस की शर्त रखी जाती है. प्राइवेट बैंकों में तो ये बैलेंस काफी ज्यादा है.