Kanhaiya Kumar अचानक Congress की यात्रा से कहां चले गए, बड़ी जानकारी आई सामने

ADVERTISEMENT
Kanhaiya Kumar
बिहार में कन्हैया कुमार की यात्रा जारी है. यात्रा जब समस्तीपुर पहुंची तो उसमें कन्हैया कुमार नजर नहीं आए. यात्रा के आठवें दिन लंच तक नहीं दिखे कन्हैया कुमार. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब में बताया लंच के बाद ज्वाइन करेंगे कन्हैया. सूत्रों की माने तो कन्हैया अपने घर बेगूसराय गए थे दोपहर बाद यात्रा में होंगे शामिल. देखें वीडियो.