गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2025 का ऐलान किया गया... लिस्ट में हिमाचल के सेब सम्राट हरिमान और दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरजा भटला का नाम भी शामिल है... इसके अलावा भोजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह भावेश भी इसमें शामिल हैं...हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती करने वाले हरिमन शर्मा को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है... इसके अलावा एल. हैंगथिंग को भी पद्म श्री के लिए चुना गया है..हैंगथिंग... नागालैंड के एक फल किसान हैं, जिन्हें गैर-देशी फलों की खेती में 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है...