Prasanna Sankar: प्रसन्ना की पत्नी का वो खुलासा, जिससे जान चौंक जाएंगे आप!

ADVERTISEMENT
Prasanna Sankar: Prasanna's wife's revelation that will shock you!
रिप्पलिंग (Rippling) के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर की चर्चा हो रही है। प्रसन्ना शंकर अपनी पत्नी के साथ विवादों के चलते चर्चा में हैं। उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया था। प्रसन्ना ने दावा किया कि उनकी पत्नी गैर मर्द के साथ संबंध में है। तो वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी दिव्या शशिधर ने अपने पति के बारे में जानकारी दी है उससे एक अलग ही तस्वीर बनती है।