Revanth Reddy Owaisi की दोस्ती का हो गया फायदा, जीत गए चुनाव! Shesh Bharat

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM कहने को तो पहले आंध्र प्रदेश अब तेलंगाना की पार्टी है लेकिन हैदराबाद से बाहर कभी विस्तार की सोची नहीं. तेलंगाना से बाहर यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत 20 राज्यों में चुनाव लड़ने गए जरूर लेकिन राजनीति टिकाऊ नहीं रही.

social share
google news

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM कहने को तो पहले आंध्र प्रदेश अब तेलंगाना की पार्टी है लेकिन हैदराबाद से बाहर कभी विस्तार की सोची नहीं. तेलंगाना से बाहर यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत 20 राज्यों में चुनाव लड़ने गए जरूर लेकिन राजनीति टिकाऊ नहीं रही. ये जरूर किया कि देश में चाहे किसी भी लहर चल रही हो, हैदराबाद में किसी को हाथ रखने नहीं दिया. तेलंगाना की राजनीति मुसलमान बहुल हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी का किला है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिंदुत्व फेस माधवी लता के जरिए ओवैसी को हैदराबाद से उखाड़ने की चाल चली लेकिन दांव उल्टा पड़ा. माधवी लता हार गईं और फिर ओवैसी का कब्जा हो गया. करीब 9 महीने बाद फिर हैदराबाद में चुनाव हुए सीधे बीजेपी और AIMIM के बीच लेकिन नतीजा ऐसा आया कि हलचल मची है. #asaduddinowaisi #revanthreddy #sheshbharat

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp