Appraisals से पहले बढ़ जाएगी सैलरी, ये होगा प्रोसेस... Rupya Paisa

ADVERTISEMENT
नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है जिसकी पहली सैलरी 30 अप्रैल को आएगी. बहुत सारी कंपनियों में अप्रेजल प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. वहां से भी बहुत सारे लोगों के लिए भी अच्छी खबर आने वाली है. अप्रेजल प्रोसेस पूरा होने में तो कुछ समय लगेगा लेकिन 30 अप्रैल को जो सैलरी आने वाली है वो बढ़कर आएगी. चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट-हर उस कर्मचारी को फायदा होगा जो सैलरीड है और इसका क्रेडिट जाता है सरकार को. एक अप्रैल से इनकम टैक्स के कई रूल्स बदल गए हैं. बजट में सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन, टैक्स स्लैब जैसे कई चेंजेज अनाउंस किए थे. सैलरी के मामले में एक अप्रैल से इफेक्टिव हो चुका है. इसका पॉजिटिव रिजल्ट महीने के आखिर में आने वाली सैलरी है. अलग-अलग सैलरी वालों के लिए अलग-अलग फायदे हैं. टैक्स चेंज से मिनिमम 4 हजार 150 रुपये और मैक्सिमम 9 हजार 150 रुपये तक इनहैंड सैलरी बढ़ने जा रही है.
नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है जिसकी पहली सैलरी 30 अप्रैल को आएगी. बहुत सारी कंपनियों में अप्रेजल प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. वहां से भी बहुत सारे लोगों के लिए भी अच्छी खबर आने वाली है. अप्रेजल प्रोसेस पूरा होने में तो कुछ समय लगेगा लेकिन 30 अप्रैल को जो सैलरी आने वाली है वो बढ़कर आएगी. चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट-हर उस कर्मचारी को फायदा होगा जो सैलरीड है और इसका क्रेडिट जाता है सरकार को. एक अप्रैल से इनकम टैक्स के कई रूल्स बदल गए हैं. बजट में सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन, टैक्स स्लैब जैसे कई चेंजेज अनाउंस किए थे. सैलरी के मामले में एक अप्रैल से इफेक्टिव हो चुका है. इसका पॉजिटिव रिजल्ट महीने के आखिर में आने वाली सैलरी है. अलग-अलग सैलरी वालों के लिए अलग-अलग फायदे हैं. टैक्स चेंज से मिनिमम 4 हजार 150 रुपये और मैक्सिमम 9 हजार 150 रुपये तक इनहैंड सैलरी बढ़ने जा रही है.