SC का लोकपाल पर बड़ा एक्शन, इस मामले पर लगाया स्टे! CJI संजीव खन्ना निभाएंगे बड़ा रोल!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

देश में कानून कौन सा बनेगा, ये सरकारें अपनी सुविधा, मर्जी से तय करती हैं. लोकपाल देश का ऐसा एक कानून बना जो जनता की मांग पर आंदोलन के प्रेशर में झुककर बना.

social share
google news

देश में कानून कौन सा बनेगा, ये सरकारें अपनी सुविधा, मर्जी से तय करती हैं. लोकपाल देश का ऐसा एक कानून बना जो जनता की मांग पर आंदोलन के प्रेशर में झुककर बना. कानून तो मनमोहन सिंह की सरकार ने बनाया लेकिन क्रेडिट गया अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के 2011 वाले जनलोकपाल आंदोलन को. करप्शन के खिलाफ 2013 में लोकपाल और लोकायुक्त कानून बना, लोकपाल की नियुक्ति भी हुई लेकिन पिछले 10 साल में शायद ही लोकपाल से देश में कोई बड़ा बदलाव हुआ हो या लोकपाल की चर्चा हुई हो.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp