Pahalgam Terror Attack में बचीं अब ये हुआ Lt. Vinay Narwal की पत्नी Himanshi का हाल!

ADVERTISEMENT
गुरूग्राम की रहने वाली हिमांशी भी कुछ ऐसे ही महज 7 दिन पहले अपने नए जीवन की शुरूआत करने मायके से ससुराल के लिए विदा हुई थी... शादी, रिसेप्शन और पगफेरा अभी नए जीवन की शारूआत करने के बाद यही कर पाई थी हनीमून पर एक दिन पहले कश्मीर के पहलगाम आई थीं पति विनय नरवाल के साथ जो इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट थे.. सबकुछ सही चल रहा था,
गुरूग्राम की रहने वाली हिमांशी भी कुछ ऐसे ही महज 7 दिन पहले अपने नए जीवन की शुरूआत करने मायके से ससुराल के लिए विदा हुई थी... शादी, रिसेप्शन और पगफेरा अभी नए जीवन की शारूआत करने के बाद यही कर पाई थी हनीमून पर एक दिन पहले कश्मीर के पहलगाम आई थीं पति विनय नरवाल के साथ जो इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट थे.. सबकुछ सही चल रहा था, भेल-पुरी खाते-खाते ये नया नवेला जोड़ा मस्ती मजाक कर रहा था और मस्ती मजाक करते-करते कब उनकी हंसी मातम में तब्दील हो गई कुछ समझ नहीं आया... पहलगाम में नाम पूछते ही आतंकवादियों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल पर गोलियों की बौछार कर दी... कुछ पलों में ही हिमांशी ने अपना सब खो दिया.. अब हिमांशी और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर मातम पसरा हुआ है...कौन है लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और क्या करती हैं शादी के चंद दिन बाद पति को खोने वाली हिमांशी.. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में... #pahalgamterrorattack #vinaynarwal #himanshi #charchitchehra #pahalgam #viralvideo #trending