Maharashtra: सर्वे में हो गया खेल, राज-उद्धव के साथ आने से किसे बंपर फायदा?

ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र की राजनीति में जिस बात को लेकर पिछले 20 सालों से चर्चा हो रही थी, आखिरकार उसपर 5 जुलाई 2025 को विराम लग गया।
महाराष्ट्र की राजनीति में जिस बात को लेकर पिछले 20 सालों से चर्चा हो रही थी, आखिरकार उसपर 5 जुलाई 2025 को विराम लग गया। मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने संयुक्त रैली की. इस रैली का नाम 'मराठी विजय रैली' दिया. इस रैली में एक साथ दोनों भाई, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दिखे. क़रीब 20 सालों बाद दोनों भाइयों ने मंच साझा किया है। ना सिर्फ मंच साझा किया बल्कि दोनों एक भी हो गए।