राहुल ने ऐसा क्या किया कि बड़ी बैठक के पहले बैकफुट पर आ गए शशि थरूर?

ADVERTISEMENT
23 फरवरी को इंडियन एक्सप्रेस में शशि थरूर की नाराजगी को लेकर छपी स्टोरी ने सनसनी मचा दी.
23 फरवरी को इंडियन एक्सप्रेस में शशि थरूर की नाराजगी को लेकर छपी स्टोरी ने सनसनी मचा दी. करीब एक हफ्ता इसी बारे में चर्चा होती रही कि थरूर कांग्रेस पार्टी छोड़ने की दिशा में बढ़ रहे हैं, पॉलिटिकल ऑल्टरनेटिव अपने लिए तलाश रहे हैं. 2026 यानि अगले साल केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए सीएम फेस बनना चाहते हैं...ऐसी भी चर्चाएं पूरे हफ्ते होती रही. 5 दिन चुप रहे शशि थरूर. लेकिन फिर 27 फरवरी को एक्स पर पोस्ट करके कहा कि पिछले दिनों सबक मिला कि कैसे खबर बनाई जाती है. शशि थरूर ने अपने पॉडकास्ट के कुछ हिस्सों को फेक न्यूज बता दिया.