इस बीजेपी नेता के बारे में क्या-क्या बोले केरल हाईकोर्ट के जज?

ADVERTISEMENT
टीवी डिबेट में बैठकर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ और नफरती बयान से क्या ही हो जाएगा, केरल बीजेपी के बड़े नेता पीसी जार्ज ने भी शायद ऐसा ही कुछ सोचा होगा लेकिन अनुमान सरासर गलत साबित हुआ.
टीवी डिबेट में बैठकर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ और नफरती बयान से क्या ही हो जाएगा, केरल बीजेपी के बड़े नेता पीसी जार्ज ने भी शायद ऐसा ही कुछ सोचा होगा लेकिन अनुमान सरासर गलत साबित हुआ. भारत के मुसलमानों के बारे में टीवी डिबेट पर नफरती, जहरीली भाषणबाजी बहुत भारी पड़ गई. गिरफ्तारी, कोर्ट में सरेंडर के बाद आखिरकार जेल जाना पड़ा गया. पीसी जॉर्ज की आदतन हेट स्पीच को केरल हाईकोर्ट को बड़ी गंभीरता से ले लिया. जमानत के लिए तरसते जॉर्ज को जेल जाना पड़ गया.