CJI संजीव खन्ना पर बात आई तो जस्टिस गवई ने खूब सुना दिया
संजीव खन्ना 6 महीने के लिए चीफ जस्टिस बने हैं. इतने दिनों में उनके जजमेंट या उनके कैरेक्टर पर कभी सवाल नहीं उठे. कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ. जब रिटायरमेंट का समय एकदम नजदीक आया तो निशिकांत दुबे ने कीचड़ उछाल दिया.