नए CJI बनने वाले BR Gavai कौन, तगड़ा है परिवार का इतिहास!
देश के सबसे विवादित वक्फ बोर्ड कानून पर सुनवाई के साथ चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने रिटायरमेंट का काउंटडाउन शुरू कर दिया. संजीव खन्ना का बेहद छोटा कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. नवंबर 2024 को CJI का कार्यकाल शुरू हुआ था. 6 महीने बाद 13 मई को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पद से संजीव खन्ना रिटायर हो जाएंगे. 14 मई से नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया काम संभाल लेंगे. बरसों से चल रहे सिस्टम के मुताबिक संजीव खन्ना ने सरकार को नए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश भेजी है. संजीव खन्ना ने जिनका नाम सरकार को रेकोमेंड किया है उनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है. जस्टिस भूषण रामकृष्ण यानी बीआर गवई देश के नए चीफ जस्टिस होने वाले हैं. आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट के सेकंड सीनियर मोस्ट जज को चीफ जस्टिस बनाया जाता है. कानून मंत्रालय ने सिस्टम के तहत चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से उनके उत्तराधिकारी का नाम पूछा था. उन्होंने जस्टिस गवई का नाम आगे बढ़ाया.