Jhantu Ali Sheikh कौन? पहलगाम हमले का बदला और जांबाजी की कहानी!

ADVERTISEMENT
झंटू अली शेख अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचे और उनकी आतंकियों से जोरदार मुठभेड़ हुई. आतंकियों से लोहा लेते हुए झंटू अली को... पढ़िए रिपोर्ट
पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और उसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सेना के इस सर्च ऑपरेशन में शामिल थे जांबाज झंटू अली शेख. पहलगाम हमले के बाद सेना को इनपुट मिला था कि जंगलों में कुछ आतंकवादी छिपे हैं. सुरक्षा बलों ने इस खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया. झंटू अली शेख अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचे और उनकी आतंकियों से जोरदार मुठभेड़ हुई. आतंकियों से लोहा लेते हुए झंटू अली को गोली लग गई और वो शहीद हो गए.
#JhantuAliSheikh