कौन हैं लक्ष्मी पुरी जो TMC MP साकेत गोखले को घुटने पर लाने पर अड़ीं

ADVERTISEMENT
सरकार के खिलाफ लगातार बोलना, बीजेपी पर लगातार निशाना बनाना, बीजेपी के मंत्रियों का सच उजागर करना-तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले काम तो पार्टी का ही कर रहे थे. साकेत गोखले सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले सांसद हैं.
सरकार के खिलाफ लगातार बोलना, बीजेपी पर लगातार निशाना बनाना, बीजेपी के मंत्रियों का सच उजागर करना-तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले काम तो पार्टी का ही कर रहे थे. साकेत गोखले सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले सांसद हैं. जोश में खूब लिखते रहते हैं. ऐसे ही जोश-जोश में यूएन में सहायक महासचिव रहीं लक्ष्मी पुरी के बारे में एक आरोप लगा दिया. लक्ष्मी पुरी ने काउंटर अटैक कर दिया. कोर्ट ने शुरू-शुरू में नरमी दिखाकर साकेत गोखले को बचने के मौके दिए. हो सकता है झुक जाते या माफी मांग लेते तो बच सकते थे लेकिन लक्ष्मी पुरी और हाईकोर्ट को हल्के में लेने पर साकेत गोखले को लेने के देने पड़ गए. #saketgokhale #laxmipuri