CPM में किसका हुआ टाइम ओवर? MA Baby को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

ADVERTISEMENT
Whose time is over in CPM? MA Baby gets a big responsibility!
Communist Party of India Marxist यानी सीपीएम है तो ऑल इंडिया पार्टी लेकिन मजबूत जनाधार बंगाल, केरल, त्रिपुरा तक सीमित रहा. देश के बाकी राज्यों में बस हाजिरी रही. ज्योति बसु, बुद्धदेब भट्टाचार्य ने 34 साल तक लेफ्ट सरकार चलाई. त्रिपुरा का फ्रंट माणिक सरकार संभाले रहे. केरल को पी विजयन आज तक संभालकर रखा है. 2024 में सीताराम येचुरी के अचानक निधन का सदमा झेलने के लिए सीपीएम तैयार नहीं था. कोई और विकल्प नहीं था तब मेकशिफ्ट अरेंजमेंट के तौर पर पुराने पार्टी महासचिव प्रकाश करात को वापस पार्टी की कमान संभालनी पड़ी.