लाइव

Lok Sabha Election Phase 5 Live: 5 बजे तक बिहार में 52.35 %, महाराष्ट्र में 48.66 और यूपी में 55.80 फीसदी मतदान

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Election phase 5 voting live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज यानी 20 मई को मतदान हो रहा है. इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. पांचवें चरण में बिहार, जम्मू कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहा है. सात चरण के चुनाव में अब तक चार चरण का मतदान हो चुका है. इस फेज में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ-लखनऊ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी-रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी से अपनी किस्मत आजमा रहे है. 

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण की 14 लोकसभा सीटें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन ,झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा है. अब तक संपन्न हुए चार चरणों में यूपी की 80 सीटों में से 39 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है और 20 मई को 14 सीटों पर मतदान के बाद दो चरणों में 27 सीटों पर मतदान शेष रह जाएगा. 

पांचवें चरण के मतदान से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस इलेक्शन स्पेशल लाइव ब्लॉग से

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:49 PM • 20 May 2024

    5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान

    बिहार- 52.35%

    जम्मू एवं कश्मीर- 54.51%

    झारखंड- 61.90 %

    लद्दाख- 67.15%

    महाराष्ट्र- 48.66 %

    ओडिशा- 60.55 %

    उत्तर प्रदेश- 55.80 %

    पश्चिम बंगाल- 73 %

  • 04:41 PM • 20 May 2024

    बारामूला में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें

    बारामूला में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र से उमर अब्दुल्ला, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज और जेकेपीसी के सज्जाद लोन के बीच मुकाबला है. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:30 PM • 20 May 2024

    लॉकेट चटर्जी ने एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया

    पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'यहां बच्चे आकर परेशान कर रहे हैं, हम जब जीतकर आएंगे तो यह सब ठीक करेंगे.  यह बच्चे पूरी तरह भ्रष्टाचार में है.'

     

  • 04:16 PM • 20 May 2024

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर में रोड शो किया

     

  • 04:05 PM • 20 May 2024

    4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी: देवेन्द्र यादव

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, 'पिछले 4 चरणों के चुनाव में कांग्रेस को जो समर्थन मिला है उससे PM मोदी बौखला गए हैं और अपने पुराने एजेंडे पर लौट गए हैं. उनके पास अपने 10 साल के कार्यों का लेखा-जोखा नहीं है. चुनाव को सिर्फ धार्मिक मुद्दे पर लड़ने की कोशिश की जा रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.'

  • 04:02 PM • 20 May 2024

    अभिनेता शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:42 PM • 20 May 2024

    दोपहर 3 बजे तक 47.53 फीसदी मतदान

    बिहार- 45.33 %

    जम्मू और कश्मीर- 44.90 %

    झारखंड- 53.90 %

    लद्दाख- 61.26 %

    महाराष्ट्र- 38.77 %

    ओडिशा- 48.95 %

    उत्तर प्रदेश- 47.55 %

    पश्चिम बंगाल- 62.72 %

  • 03:20 PM • 20 May 2024

    सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने किया मतदान

    लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद सारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'हार की स्थिति में राजद कार्यकर्ता मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग लालू यादव की हिंसा का करारा जवाब देंगे.' आपको बता दें कि, यहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी से मैदान में हैं. 

     

  • 03:17 PM • 20 May 2024

    रायबरेली में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद और वायनाड (केरल) और रायबरेली (उत्तर प्रदेश) से उम्मीदवार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. देखिए वीडियो 

     

  • 03:16 PM • 20 May 2024

    गुलशन ग्रोवर ने किया मतदान

    अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद वो अनोखे अंदाज में नजर आए. देखिए वीडियो 

     

  • 02:55 PM • 20 May 2024

    अभिनेत्री रेखा ने मुंबई में किया मतदान

     

  • 02:36 PM • 20 May 2024

    अभिनेता अमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

     

  • 02:29 PM • 20 May 2024

    वोट करना हमारा अधिकार है: छगन भुजबल

    महाराष्ट्र के नासिक में अपना वोट डालने के बाद NCP नेता छगन भुजबल ने कहा, 'हर किसी को मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए. यह हमारा अधिकार है, और सभी को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.'

     

  • 02:26 PM • 20 May 2024

    रघुराज प्रताप सिंह ने किया मतदान

    उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने किया मतदान. 

     

  • 01:42 PM • 20 May 2024

    दोपहर 1 बजे तक 36.73 फीसदी मतदान

    बिहार- 34.62 %

    जम्मू और कश्मीर- 34.79 %

    झारखंड- 41.89 %

    लद्दाख- 52.02 %

    महाराष्ट्र- 27.78 %

    ओडिशा- 35.31 %

    उत्तर प्रदेश- 39.55 %

    पश्चिम बंगाल- 48.41 %

  • 01:32 PM • 20 May 2024

    मतदान केंद्र का निरीक्षण करने रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी

    राहुल गांधी रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. 

     

     

  • 01:29 PM • 20 May 2024

    ऋतिक रोशन ने किया मतदान

    वोट करने के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, 'वोट देने से पहले उम्मीदवारों के बारे में रिसर्च करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं.'

     

  • 01:17 PM • 20 May 2024

    सचिन तेंदुलकर ने बेटे संग किया मतदान

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. देखिए वीडियो 

     

  • 01:16 PM • 20 May 2024

    जनता मोदी जी को हटाना चाहती है: तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी 10 साल के हिसाब में बताएं कि उन्होंने देश की कौन-सी चिंता की है, जिसको उन्होंने सुधारा है. बेरोजगारी, महंगाई बढ़ा दी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. अब जनता उनको हटाना चाहती है.'

     

  • 12:51 PM • 20 May 2024

    शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने किया वोट

    वोट डालने के बाद शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, '45 साल में यह पहली बार है कि हमारा परिवार दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इस पर सभी को गर्व है. इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक ही प्रक्रिया है जो 5 साल में एक बार हमारे सामने आती है, वह अवसर है मतदान.'

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT