लाइव

आज के मुख्य समाचार 14 नवंबर 2024 LIVE: लोकपोल सर्वे ने बढ़ाई महायुति गठबंधन की धड़कने, महाराष्ट्र में MVA की बल्ले-बल्ले!

ललित यादव

आज के मुख्य समाचार 14 नवंबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले लोकपोल ने अपना एक मेगा पोल सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के अनुसार इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आती दिख रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 14 नवंबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले लोकपोल ने अपना एक मेगा पोल सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के अनुसार इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आती दिख रही है. लोकपोल के सर्वे के अनुसार MVA को 151-162 सीटें मिलती दिख रही है, वहीं महायुति को 115-128 सीटें मिलती दिख रही है. लोकपोल के इस सर्वे में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है.

अन्य खबरें

  • प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय. मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय. आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
  • राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा में उपचुनाव के बाद भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. देर रात पुलिस ने धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों पर लाठी चार्ज किया. जिसके बाद हिंसा भड़क गई. रात को पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली, दर्जनों वाहन में आग लगाई गई. कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. अब सुबह नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे हैं. उन्होंने पुलिस पर गंंभीर आरोप लगाए हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:52 PM • 14 Nov 2024

    लोकपोल सर्वे ने बता दिया, महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार


    महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले लोकपोल ने अपना एक मेगा पोल सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के अनुसार इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आती दिख रही है. लोकपोल के सर्वे के अनुसार MVA को 151-162 सीटें मिलती दिख रही है, वहीं महायुति को 115-128 सीटें मिलती दिख रही है. लोकपोल के इस सर्वे में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. 

     

  • 04:24 PM • 14 Nov 2024

    योगी सरकार ने PCS, RO/ARO एग्जाम पर लिया फैसला, छात्रों को मिली कामयाबी

    प्रयागराज विरोध. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक दिन में कराएगा प्रारंभिक परीक्षा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांग का संज्ञान लिया और आयोग को एक दिन में PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा. RO/ARO (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी: CMO

  • 04:12 PM • 14 Nov 2024

    प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया

    प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय. मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय. आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

  • 03:39 PM • 14 Nov 2024

    समरावता गांव पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा

    डॉ किरोड़ीलाल मीणा समरावता गांव पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं.

     

  • 02:06 PM • 14 Nov 2024

    देवली-उनियारा की पूरी घटना पर एसपी विकास सांगवान ने क्या कहा

    एसपी टोंक, विकास सांगवान ने कहा, " हमने उनसे कहा कि कानून को हाथ में न ले और अपने आपको समर्पित कर दे। उनका मन नहीं था लेकिन उन्हें पुलिस के आगे झुकना पड़ा. उन पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए...उन पर पुराने मामले भी दर्ज थे उनकी रिपोर्ट मांगवाई गई है. 50-60 लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकि लोग जो भी इसमें शामिल होंगे उन्हें पकड़ा जाएगा." 

     

  • 01:42 PM • 14 Nov 2024

    "मैंने कोई सरेंडर नहीं किया है!" - नरेश मीणा

    नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले पर नरेश मीणा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैंने कोई सरेंडर नहीं किया है" 

     

  • 01:01 PM • 14 Nov 2024

    नरेश मीणा के गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने समरावता गांव के बाहर लगाई आग

    टोंक, राजस्थान: नरेश मीणा के गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने समरावता गांव के बाहर स्टेट हाईवे पर आग लगाई. 

     

  • 12:23 PM • 14 Nov 2024

    नरेश मीणा गिरफ्तार

    समरावता गांव में पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में गांव में फिर से हंगामा किया गया. नरेश के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. 

     

  • 12:10 PM • 14 Nov 2024

    देवली उनियारा में नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

    टोंक, राजस्थान: देवली उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी समरवता गांव पहुंचे. टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कल एक मतदान केंद्र पर SDM अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की. 

     

  • 11:35 AM • 14 Nov 2024

    क्या हुआ था बीती रात, नरेश मीणा ने बताया

    टोंक हिंसा  राजस्थान: देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कहा, "... सुबह 9 बजे मुझे सूचना मिली कि इस गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया है...अधिकारी ने दो लोगों को जबरन मतदान करवाकर उनका बहिष्कार खत्म करवाया. जब मैंने लोगों से मतदान करने का आग्रह किया तो मुझे बताया गया कि जब तक कलेक्टर आकर उन्हें आश्वासन नहीं देते, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे... पूरा प्रशासन भाजपा सरकार के निर्देश पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा था...

     

  • 11:16 AM • 14 Nov 2024

    देर रात हुई घटना पर नरेश मीणा ने क्या बताया

    टोंक हिंसा | राजस्थान: देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कहा, "... सुबह 9 बजे मुझे सूचना मिली कि इस गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया है...अधिकारी ने दो लोगों को जबरन मतदान करवाकर उनका बहिष्कार खत्म करवाया.

     

  • 11:06 AM • 14 Nov 2024

    नरेश मीणा के खिलाफ 4 मामले दर्ज

    टोंक हिंसा, राजस्थान: अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने कहा, "कल की घटना के बाद 4 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं... करीब 10 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. उपद्रवी बाहर से आए थे और पथराव के दौरान कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं... इस दौरान कुछ निजी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया... किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस हिरासत से भागने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामलों में मामला दर्ज किया गया है... आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी. हम उसे सभी आरोपों में गिरफ्तार करेंगे और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे..."

     

  • 10:54 AM • 14 Nov 2024

    मैं यहां गिरफ्तारी देने आया हूं - नरेश मीणा

    देवली उनियारा से इस वक्त की बड़ी खबर, नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे. इस दौरान नरेश मीणा ने कहा, 'मैं यहां गिरफ्तारी देने आया हूं और पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए, पुलिस ने बहुत बर्बरता की, हमनें जवाबी कार्रवाई भी की, कल दिन में कलेक्टर आ जाती मौके पर तो कुछ नहीं होता'.

follow on google news
follow on whatsapp