लाइव

आज के मुख्य समाचार 5 अगस्त 2024 LIVE: विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी, बांग्लादेश के हालातों पर हो रही बातचीत

अभिषेक

आज के मुख्य समाचार (Aaj Ki Taaja Khabar), Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: जानकारी के मुताबिक शेख हसीना का विमान अभी भारत की सीमा में है. हालांकि उनका विमान कहा लैंड होगा इसकी कोई पुष्टि नहीं है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 1 अगस्त 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:11 PM • 05 Aug 2024

    विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में विदेश मंत्री से मुलाकात की और बांग्लादेश के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली

  • 07:01 PM • 05 Aug 2024

    ढाका: बंगबंधु शेख मुजीब की मूर्ति पर चला बुलडोजर

    बांग्लादेश में बिगड़ रहे हालात,  बंगबंधु शेख मुजीब की मूर्ति पर चला बुलडोजर, प्रदर्शनकारियों ने मुर्ति गिराई .

  • 06:56 PM • 05 Aug 2024

    पीएम-विदेश मंत्री के बीच15 मिनट तक हुई बातचीत

    बांग्लादेश के हालातों को लेकर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस विजयशंकर के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई

  • 06:50 PM • 05 Aug 2024

    बांग्लादेश के हालातों पर पीएम मोदी से बात कर रहे हैं एस विजयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश में राजनैतिक हालात पर पीएम मोदी को संसद भवन में ब्रीफ़ कर रहें हैं.
     

  • 06:09 PM • 05 Aug 2024

    गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरीं बांग्लादेशी PM शेख हसीना

    बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सी-130 परिवहन विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरी हैं. विमान को भारतीय वायु सेना के C-17 और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा. भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की आवाजाही पर भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नजर रखी गई.

     

  • 04:51 PM • 05 Aug 2024

    भारत ने कभी भी उन्हें सुरक्षित आश्रय देने से इनकार नहीं किया है: हर्ष वर्धन श्रृंगला

    बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और क्या शेख हसीना भारत में शरण लेंगी? इस सवाल पर पूर्व विदेश सचिव और बांग्लादेश के पूर्व राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, 'मेरे लिए यह कहना मुश्किल है. ध्यान रखें कि शेख हसीना 1975 से लेकर लगभग 1979 तक यहीं थीं, जब वह अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद अपने देश वापस चली गईं. भारत ने कभी भी सुरक्षित आश्रय देने से इनकार नहीं किया है. उन लोगों को शरण जो हमारे पड़ोस में रहे हैं, लेकिन मेरी अपनी समझ है कि कई अन्य जगहें हैं जहां प्रधानमंत्री जा सकते हैं. हम इस बिंदु पर अटकलें नहीं लगा सकते. 

     

  • 04:42 PM • 05 Aug 2024

    बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

     

  • 04:41 PM • 05 Aug 2024

    'यह दुखःद है, वहां एक मजबूत लोकतंत्र था'

    बांग्लादेश में वर्तमान घटनाक्रमों पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'यह दुखःद है, वहां एक मजबूत लोकतंत्र था. सरकार विकास की ओर बढ़ रही थी, अब वो अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां एक अस्थिरता का माहौल बन गया है. हमारे प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री को इस पर रणनीतिक अगुआई करनी चाहिए. यह उस क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

  • 04:21 PM • 05 Aug 2024

    बांग्लादेश में कब कब क्या हुआ?

    दोपहर बाद 3ः29 बजेः आर्मी चीफ बोले- आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ से दूर रहिये. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है.

    दोपहर बाद 3ः25 बजेः बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. 
     
    दोपहर बाद 3ः25 बजेः बांग्लादेश में सेना बनाएगी अंतरिम सरकार

    दोपहर बाद 3ः20 बजेः बंगबंधु की प्रतिमा पर चला हथौड़ा

    दोपहर बाद 3ः17 बजेः शेख हसीना ने देश छोड़ा

    दोपहर बाद 3ः14 बजेः बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने दिया इस्तीफा 

  • 03:56 PM • 05 Aug 2024

    भारत की हवाई सीमा में है शेख हसीना का विमान

    जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना संभावित तौर पर AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है. विमान दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है. 

  • 03:33 PM • 05 Aug 2024

    प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है: सेना प्रमुख

    रॉयटर्स के अनुसार बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, 'प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. देश को अंतरिम सरकार चलाएगी.'

     

  • 03:21 PM • 05 Aug 2024

    शेख हसीना के हेलीकॉप्टर से निकलने का वीडियो

    प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद शेख हसीना के हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश छोड़ने के दृश्य, उनकी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच, जिसमें रविवार से 106 से अधिक लोग मारे गए हैं. 

     

  • 03:11 PM • 05 Aug 2024

    ढाका में सेना एक्शन मूड में,PM के देश छोड़ने के बाद कर्फ्यू जारी

    सशस्त्र सैनिक ढाका की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं क्योंकि सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के एक दिन बाद सख्त कर्फ्यू जारी है, जिसमें देश भर में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. 


     

  • 03:08 PM • 05 Aug 2024

    ढाका से रवाना हुई प्रधानमंत्री शेख हसीना

    बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगाभवन से अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ 'सुरक्षित स्थान' के लिए रवाना हुईं.

     

  • 01:38 PM • 05 Aug 2024

    धर्म को लेकर छिड़ने वाली बहस हर किसी के लिए आंतरिक मामला है: तेजस्वी यादव

    भगवान राम पर तमिलनाडु के मंत्री एसएस शिवशंकर के कथित बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है, 'यह कोई मुद्दा नहीं है. हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है कि कौन अपनी व्यक्तिगत क्षमता में क्या बयान देता है. यह हमारी अपनी आस्था का मामला है. धर्म को लेकर छिड़ने वाली बहस हर किसी के लिए आंतरिक मामला है. लोगों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. हालांकि उन्होंने क्या कहा है, यह मैंने नहीं सुना है, लेकिन अगर किसी बयान से किसी को ठेस पहुंचती है तो ऐसा नहीं कहा जाना चाहिए.'

     

  • 12:22 PM • 05 Aug 2024

    यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा झटका है: संजय सिंह

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा MCD में एल्डरमेन नियुक्त करने की दिल्ली उपराज्यपाल की शक्ति को बरकरार रखने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा झटका है और चुनी हुई सरकार को दरकिनार करके आप एलजी को सारे अधिकार दे रहे हैं. मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र और भारत के संविधान के लिए अच्छा नहीं है. मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि हम इस फैसले से पूरी तरह असहमत हैं. यह फैसला लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है और सुनवाई के दौरान कोर्ट की टिप्पणियों के बिल्कुल विपरीत है. पूरा आदेश पढ़ने के बाद हम आगे क्या करना है, इसकी रणनीति बनाएंगे.'

  • 11:47 AM • 05 Aug 2024

    बीजेपी का काम ही काम में बाधा डालना है: अखिलेश यादव

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी का काम ही काम में बाधा डालना है. अगर हरि शंकर तिवारी के समर्थक उनकी मूर्ति लगाना चाहते हैं तो दिक्कत क्या है. बीजेपी डराने की कोशिश कर रही है. वे बुलडोजर दिखाते हैं, पुलिस को अपना कार्यकर्ता बनाते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे.' भाजपा का मकसद मुसलमानों के प्रति उनकी सोच अलोकतांत्रिक,असंवैधानिक है. जब पुलिस ने नामों की सूची दी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, 'गोमती नगर कांड के आरोपियों में से सीएम ने केवल यादवों का नाम लिया, वे डीएनए परीक्षण से क्यों हिचकिचा रहे हैं जिसका उल्लेख उनके नए कानूनों में किया गया है.'

     

  • 11:38 AM • 05 Aug 2024

    वायनाड में प्रशासन जुटा हुआ है: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

    केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने वायनाड से आने के बाद कहा, 'वायनाड में और क्या किया जा सकता है यह जिला प्रशासन देख रहा है, जिला कलेक्टर मुझे एक रिपोर्ट भेज रहे हैं. मैंने जमीनी हकीकत की जांच की है और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया, मैंने मलबा देखा है. वास्तविक डेटा जिला प्रशासन से आना है, एक बार जब यह मेरे पास पहुंचेगा तो मैं इसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाऊंगा. लोगों का पुनर्वास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.'

  • 11:30 AM • 05 Aug 2024

    जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए: अवधेश प्रसाद

    फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या गैंगरेप मामले पर कहा, 'यह घटना बेहद शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है. जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपये दे.'

  • 11:27 AM • 05 Aug 2024

    अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'हम समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र को बहुत करीब से देखा है. उन्होंने पूरा जीवन समाजवादियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया. जनेश्वर मिश्र उस पीढ़ी के नेता है जिन्होंने आजादी के बाद किसान, गरीब, मजदूर और हर वर्ग के लोगों के लिए कैसे समान का जीवन मिले और उन्हें कैसे आर्थिक और समाजिक रूप से सम्मान दिलाने का काम किया जाए. उन्होंने जिस तरीके से हर वर्ग को जोड़ कर रखा उसी का परिणाम है कि आज सपा आंदोलन जीवित है.'

     

follow on google news