लाइव

आज के मुख्य समाचार 12 अगस्त 2024 LIVE: 'मैं बाहर आ गया हूं, अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आएंगे'- मनीष सिसौदिया

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 1 अगस्त 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:32 PM • 12 Aug 2024

    अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आएंगे: मनीष सिसौदिया

    दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी में कोई हतोत्साहन था, बल्कि गुस्सा और दृढ़ संकल्प था. संकट के इस समय में कोई टूटा नहीं, कोई भटका नहीं, ये बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि AAP सरकार एक ऐसी सरकार है जो संकट के समय में भी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे अधिक काम कर रही है. देश में ऐसी कोई सरकार नहीं है. AAP का नेतृत्व अपने सबसे महत्वपूर्ण दौर से गुजरा. अब मैं बाहर आ गया हूं, अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आएंगे लेकिन इस सबसे महत्वपूर्ण समय में पार्टी के कार्यकर्ताओं , पार्टी के नेताओं, देश की जनता, दिल्ली की जनता ने जबरदस्त एकता दिखाई है और यही एकता हमारी ताकत है.'

  • 11:55 AM • 12 Aug 2024

    सेबी की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई है, वह चेयरमैन कैसे बनी रह सकती हैं: केसी वेणुगोपाल

    हिंडनबर्ग रिसर्च की ताजा रिपोर्ट पर AICC महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'यह वाकई चौंकाने वाली स्थिति थी जब सेबी चेयरपर्सन खुद इस पूरे प्रकरण में शामिल हैं. हम इस पर JPC जांच की मांग कर रहे हैं. पहले भी हम कर चुके हैं. JPC जांच की मांग की. मुझे लगता है कि उन्होंने पहले सुप्रीम कोर्ट को गलत रिपोर्ट दी थी. मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी इसके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेगा. देश उम्मीद कर रहा है कि बिना किसी देरी के सेबी अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा अब सेबी की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई है, वह चेयरमैन कैसे बनी रह सकती हैं?'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:26 AM • 12 Aug 2024

    बीजेपी ने महाराष्ट्र को डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया है: राउत

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र की राजनीति में कोई समस्या हमने शुरू नहीं की, यह बीजेपी ने शुरू की थी. फड़णवीस और मोदी-शाह ने महाराष्ट्र को डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया है और हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.'

     

  • 11:23 AM • 12 Aug 2024

    ये बेबुनियाद आरोप है: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

    हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में भारत की विकास की रफ्तार बहुत तेजी आगे बढ़ी है. दुनिया के कुछ लोग या देश के कुछ लोग जो भारत के विकास को रोकना चाहते हैं, वे ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित कराते हैं. ये बेबुनियाद आरोप है.'

     

  • 10:31 AM • 12 Aug 2024

    PM मोदी ने किसानों से की चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अगस्त को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त किस्में जारी कीं और किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ थे. 

     

  • 10:29 AM • 12 Aug 2024

    ये है अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल

    अडानी पावर शेयर (Adani Power Share) 5.31% की गिरावट के साथ 658.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

    अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 6.39% की गिरावट लेकर 814.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है

    अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शेयर में 4.21% की गिरावट आई है और ये 368.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.  

    अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 6.59% की गिरावट लेकर 812.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

    अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) का स्टॉक 4.30% गिरकर 1,704.30 रुपये पर है. 

    अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 4.91% गिरकर 1,049.60 पर ट्रेड कर रहा है. 

    अडानी पोर्ट के शेयर में (Adani Port Share) 3.48% फिसलकर 1,480.45 रुपये पर आ गया है. 

    अडानी की सीमेंट कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Ltd Share) 2.32% गिरकर 2,296.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

    अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर (Ambuja Cement Share) 1.71% गिरकर 621.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

    एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) की बात करें, तो ये 3.10% फीसदी टूटकर 201.88 रुपये के लेवल पर था. 

  • ADVERTISEMENT

  • 10:07 AM • 12 Aug 2024

    लाल निशान में खुला सेंसेक्स

    लाल निशान में खुला सेंसेक्स; फिलहाल -254.67 अंक (-0.32%) की गिरावट के साथ 79,451.24 पर कारोबार कर रहा है. 

     

  • 10:06 AM • 12 Aug 2024

    'बाजार ने छूट दी है और इसे खारिज कर दिया है'

    सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा, 'एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च कंपनी ने कुछ नकारात्मक रिपोर्ट दी थी, लेकिन अभी बाजार को देखते हुए, सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट पर है. ऐसा लगता है कि बाजार ने छूट दी है और इसे खारिज कर दिया है.'

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT