लाइव

आज के मुख्य समाचार 18 अक्टूबर 2024 LIVE: 18 महीने बाद AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत

ललित यादव

आज के मुख्य समाचार 18 अक्टूबर 2024 LIVE: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 18 अक्टूबर 2024 LIVE: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने करीब 18 महीने तक जेल में बंद रहकर सजा काटी है. हालांकि ईडी ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया है, लेकिन कोर्ट ने कहा कि वह जेल में लंबी सजा काट चुके हैं. लिहाजा हाईकोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है, उन्हें 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:24 PM • 18 Oct 2024

    दिल्ली: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका मंजूर

     

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. इस मामले में उन्हें मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था.

  • 03:59 PM • 18 Oct 2024

    यूपी की डीजल बसों से बढ़ा AQI -  मंत्री गोपाल राय

    दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आनंद विहार में यूपी की डीजल बसों की वजह से AQI बढ़ा है. उन्होंने कहा बीजेपी को अपना ड्रामा बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा दिल्ली के मुंडका, द्वारका सेक्टर 8, पंजाबी बाग, आरके पुरम, आनंद विहार समेत दिल्ली की 13 जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

  • 03:17 PM • 18 Oct 2024

    हरियाणा की पहली कैबिनेट बैठक में क्या हुआ

    चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा, "आज कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर चर्चा हुई कि धान खरीद में समस्या नहीं आनी चाहिए. DAP खाद को लेकर किसानों को समस्या न आए, इस बारे में चर्चा हुई...कल ही हरियाणा में 24,000 नौजवान बच्चों को अपने बलबूते पर नौकरी मिली है. गांव-गांव से हमें कॉल आ रहे हैं कि हम अपने बलबूते पर नौकरी लगे हैं."

  • 02:54 PM • 18 Oct 2024

    मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कही ये बातें

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि "गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी भाषा पर आधारित कार्यक्रमों से बचा जा सकता है." पत्र में लिखा, "...यदि केंद्र सरकार अभी भी ऐसे आयोजन करना चाहती है, तो मेरा सुझाव है कि संबंधित राज्यों में स्थानीय भाषा माह का जश्न भी समान उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए. इसके अलावा, मेरा यह भी सुझाव है कि भारत सरकार संबंधित राज्यों में मान्यता प्राप्त सभी शास्त्रीय भाषाओं की समृद्धि का जश्न मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सकती है. इससे सभी के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बढ़ सकते हैं." 

     

  • 01:09 PM • 18 Oct 2024

     झारखंड चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान

    झारखंड से बड़ी खबर आ रही है. जहां NDA के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा, आजसू, जेडीयू और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ेगी इनमें आजसू 10, जेडीयू दो , एलजेपी एक सीट (चतरा) पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • 12:44 PM • 18 Oct 2024

    यूसीसी नियम एवं कार्यान्वयन समिति ने सीएम धामी को यूसीसी ड्राफ्ट सौंपा

    यूसीसी नियम एवं कार्यान्वयन समिति ने सीएम धामी को यूसीसी ड्राफ्ट सौंपा, सीएम धामी ने कहा हमने चुनाव से पहले वादा किया था कि सरकार बनाने के बाद हम यूसीसी लाएंगे. सीएम धामी ने बताया कि 7 फरवरी 2024 को यह विधेयक पास हो गया और 12 मार्च 2024 राष्ट्रपति महोदय की स्वीकृति के बाद यह पारित हो गया. पारित होने के बाद यह सवाल था कि यह कानून लागू कैसे होगा. इसके लिए हमने पूर्व मुख्य सचिव शत्रुगन्ह सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई.

  • 12:25 PM • 18 Oct 2024

    सुप्रीम कोर्ट से सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को बड़ी राहत

    सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने दो महिलाओं को कथित तौर पर बंधक बनाने के मामले में ईशा फाउंडेशन के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रही कार्रवाई बंद करने का फैसला किया है. दरअसल, महिलाअें ने अपने बयान में कहा था कि वे बिना किसी दबाव के तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित आश्रम में स्वेच्छा से रह रही हैं.

     

  • 12:20 PM • 18 Oct 2024

    महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान आया सामने

    दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "जब पार्टियों के बीच में सीट का बंटवारा हो रहा होता है तब इस तरह के पड़ाव मोड़ आते हैं लेकिन हर बार ये पड़ाव हम मिलकर पार करते हैं इस बार भी कर रहे हैं. कोई विवाद नहीं है, संवाद होता रहता है कई बार होता है कि ये सीट उनको भी चाहिए फिर बातचीत होती है और रास्ता निकलता है और अभी भी रास्ता निकल रहा है." 

     

  • 11:40 AM • 18 Oct 2024

    MVA में खींचतान, कांग्रेस-शिवसेना में पेंच फंसा

    कांग्रेस पूर्वी विदर्भ में शिवसेना यूबीटी के लिए एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. कांग्रेस का दावा है कि पार्टी में दोफाड़ होने के बाद शिवसेना की वहां कोई मौजूदगी नहीं है. वहीं शिवसेना यूबीटी उन सीटों की मांग कर रही है, जहां कांग्रेस कभी जीत हासिल नहीं कर सकी है. मुंबई की दो सीटों को लेकर भी शिवसेना और कांग्रेस आमने-सामने है. शिवसेना का दावा है कि कांग्रेस जीतने वाली सीटें चाहती है. कांग्रेस ने एनसीपी (एसपी) द्वारा दावा की गई सीटों पर भी दावा ठोक दिया है. गुरुवार को एमवीए सीट बंटवारे की बैठक में शिवसेना यूबीटी ने 'सांगली पैटर्न' लागू करने की धमकी दी.

  • 11:06 AM • 18 Oct 2024

    शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा - समय निकल चुका

    मुंबई: महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "मैंने सुबह मुकुल वासनिक से बात की है. आज मैं राहुल गांधी से भी बात करूंगा और सीट बंटवारे को लेकर लंबित फैसले में तेजी लाई जाएगी. कई सीटों पर फैसले हो चुके हैं. कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर फैसला नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस, NCP और शिवसेना गठबंधन में हैं, समाजवादी पार्टी, PWP भी हैं. 

    महाराष्ट्र के ज्यादातर नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं. उन्हें बार-बार सूची दिल्ली भेजनी पड़ती है. अब वह समय निकल चुका है. हम चाहते हैं कि यह फैसला जल्द से जल्द हो. NCP और शिवसेना के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है, कांग्रेस में भी नहीं है लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर तीनों पार्टियां दावा करती हैं... महाराष्ट्र में नाना पटोले हमारे सहयोगी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर समस्या है, इसे सुलझा लिया जाएगा.

  • 10:22 AM • 18 Oct 2024

    बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने दिया बयान

    पटना: बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मैं कह रहा हूं कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई है. इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए सब सहयोग करें और ऐसे अपराधी को बचाने का खेल बंद करें..." 

     

  • 10:03 AM • 18 Oct 2024

    रेल यात्रियों के बड़ी खबर, अब 120 नहीं 60 दिनों पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

    रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. रेलवे विभाग ने टिकट बुकिंग के समय को लेकर बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे ने साफ किया है कि अब 120 दिन की बजाय सिर्फ 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन किया जाना चाहिए. रेलवे ने कहा, 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्व पीरिएड 60 दिनों (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी. हालांकि, 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी.

  • 09:36 AM • 18 Oct 2024

    हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

    भागलपुर, बिहार: अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "महादेव ने मुझे हिंदू परिवार में पैदा किया और हिंदू ही मरूंगा. मरने से पहले हिंदूओं को एकत्रित करना मेरा लक्ष्य है." 

     

  • 09:04 AM • 18 Oct 2024

    इसे हल्के में न लें - सलमान खान को मिली धमकी

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है, "इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

  • 09:03 AM • 18 Oct 2024

    सलमान खान को ताजा धमकियां मिलने के बाद उनके घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुंबई: अभिनेता सलमान खान को ताजा धमकियां मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

     

  • 08:29 AM • 18 Oct 2024

    मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मिली सलमान को धमकी

    मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज मिला है. इसमें एक्टर सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. मैसेज में ये भी लिखा है कि 'इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.' इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू कर दी है.

follow on google news
follow on whatsapp