लाइव

Today News in Hindi Live Updates: खरगे का BJP पर हमला, बोले- ये 400 नहीं 200 पार की सरकार, यूं गिर जाएगी...

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Today News Live Updates, September 11: अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है तब से हमारी एक इंच भी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है.

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी अब तक कुल 61 उम्मीदवार उतार चुकी है.

जम्मू कश्मीर के लिए आज कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए कई बड़े वादे किए. इनमें परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3,000 रुपए, 1 लाख खाली पदों पर भर्ती, परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल समेत कई घोषणा शामिल है. 

सूत्रों के मुताबिक आज 5 बजे हरियाणा  कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने फैसलें पर मुहर लगेगी. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने के साथ मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौपेंगे.

दिल्ली-एनसीआर समेत समेत देश के कई हिस्सों में दोपहर 12.58 बजे भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के सरगोधा में रहा. जिसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. 

राहुल गांधी अभी अमेरिका में हैं. उनके वहां दिए जा रहे बयानों को लेकर विपक्ष हमला कर रहा है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है." 

ADVERTISEMENT

राहुल के भारत विरोधी अमेरिकी रुख रखने वाले अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात के बाद डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल राहुल गांधी पर बरस पड़े.  उन्होंने कहा, पहले दिन भारत का अपमान किया और चीन की वकालत कर रहे थे.

पाकिस्तान की ओर से बुधवार को अखनूर इलाके में बिना उकसावे के सीज फायर का उल्लंघन किया गया है. 11 सितंबर 2024 को सुबह करीब 02:35 बजे अखनूर इलाके में सीमा पार से गोलीबारी की घटना हुई जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 

आज की बड़ी खबरों का लाइव अपडेट हिंदी में सिर्फ News Tak पर:

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:37 PM • 11 Sep 2024

    JDU-TDP के हाथ खींचते ही गिर जाएगी भाजपा सरकार- मल्लिकार्जुन खरगे

     

  • 05:10 PM • 11 Sep 2024

    राहुल पर बरसे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू, बोले- 'हमारी एक इंच भी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं'

    अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है तब से हमारी एक इंच भी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करना बंद करें. 1962 से पहले सीमा निर्धारित नहीं थी, लिहाजा कुछ गड़बड़ी हो सकती है लेकिन अब हमारी जमीन पर कोई कब्जा करे ये संभव नहीं है.

    उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से कोई भी हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाया है. पिछली बार मैंने सदन में विपक्षी दलों के नेताओं से कहा था कि अगर उनके पास समय हो तो वे मेरे साथ (सीमा पर) आएं. 1962 से पहले, अगर सीमांकन नहीं होता, तो चीनी हमारी भूमि पर कब्जा कर सकते थे."

    आपको बता दें, अमेरिकी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख में चीन दिल्ली जितने बड़े इलाके पर कब्जा जमाए बैठा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं राहुल गांधी और अमेरिका के दौरे पर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से ठीक तरीके से नहीं निपट सके हैं. और चीन के सैनिक हमारी 4 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:09 PM • 11 Sep 2024

    हरियाणा में AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, विनेश के खिलाफ मैदान में उतरी ये प्रत्याशी

    हरियाणा में AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, विनेश के खिलाफ मैदान में उतरी ये प्रत्याशी

     

  • 03:38 PM • 11 Sep 2024

    जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की गारंटी, 1 लाख नौकरियां, 3000 रुपए हर महीने, 25 लाख का बीमा

    •  परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3,000 रुपए
    •  1 लाख खाली पदों पर भर्ती
    •  परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल 
    •  25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा
    •  स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज

     

  • 02:37 PM • 11 Sep 2024

    Haryana: 5 बजे हरियाणा कैबिनेट बैठक, CM राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफे

    सूत्रों के मुताबिक आज 5 बजे हरियाणा  कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने फैसलें पर मुहर लगेगी. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने के साथ मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौपेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर अगली सरकार बनने तक राज्यपाल उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनायेंगे.

  • 01:49 PM • 11 Sep 2024

    Earthquake: भूंकप में कैसे करें अपना बचाव

    भूकंप के झटके महसूस करने के बाद आपके पैनिक होने की जरुत नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होते ही सबसे पहले अपने अपने आप का बचाव करना है. भूकंप आने के बाद लोगों के पास समय बहुत कम होता है बचने के लिए. भूकंप आने पर पिलर अपनी जगह बने रहते हैं, मगर सीलिंग गिरने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. सीलिंग के मलवे से बचने के लिए अगर अपने सिर को ढकते हुए किसी टेबल या चौकी के नीचे प्रवेश कर लें, तो ये सबसे पहले बचने का अच्छा उपाए है. अगर आपके पास समय है, तो आप तुरंत खुले मैदान की ओर भाग सकते हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 01:35 PM • 11 Sep 2024

    भूकंप के झटकों से हिला हरियाणा, राजस्थान

    भूकंप के झटके हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में भी महसूस किए गए. अफगानिस्तान भी इन झटकों से हिल गया. बता दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

  • 01:14 PM • 11 Sep 2024

    दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 5.8 थी तीव्रता, पाकिस्तान में था एपीसेंटर

    दिल्ली-एनसीआर समेत समेत देश के कई हिस्सों में दोपहर 12.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के सरगोधा में रहा. जिसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. 

  • 12:03 PM • 11 Sep 2024

    अमेरिका में बैठे राहुल गांधी पर क्यों भड़क उठे अमित शाह

    राहुल गांधी अभी अमेरिका में हैं. उनके वहां दिए जा रहे बयानों को लेकर विपक्ष हमला कर रहा है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है."

     

  • 11:39 AM • 11 Sep 2024

    इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर ने नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. 

     

  • 11:16 AM • 11 Sep 2024

    राहुल पर बरसे सांसद जगदंबिका पाल, बोले- 'नेता प्रतिपक्ष होने के लायक नहीं'

    राहुल के भारत विरोधी अमेरिकी रुख रखने वाले अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात के बाद डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल राहुल गांधी पर बरस पड़े. 

    उन्होंने कहा, पहले दिन भारत का अपमान किया और चीन की वकालत कर रहे थे. देश के हितों के साथ खिलवाड़ बताया माफी मांगने को कहा और कहा नेता प्रतिपक्ष होने के लायक नहीं राहुल. देश को किया शर्मसार देश से माफी मांगनी चाहिए.

  • 10:22 AM • 11 Sep 2024

    राहुल गांधी के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार बोले- ये देश का दुर्भाग्य है..'

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "ये देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्र राजनीति में आपस में प्रतिस्पर्धा रही है लेकिन हमारी परंपरा रही है कि देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते रहे हैं लेकिन ये नए दौर है तो नए दौर में अपनी दल की नीतियां, सरकार की आलोचना..हम समझते हैं कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को 99% सीटे आई हैं तो वह 99% के चक्कर में पड़कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे हैं. जबकि उन्हें इससे बचना चाहिए."
     

     

  • 08:59 AM • 11 Sep 2024

    पाक के आंतकवाद पर अमेरिका में बोले राहुल गांधी- 'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे'

    Rahul Gandhi on Pakistan: राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान वाशिंगटन में कहा, "पाकिस्तान द्वारा हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण दोनों देश पीछे रह गए हैं.हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान हमारे देश पर हमला करे. हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे और जब तक वे ऐसा करते रहेंगे, हमारे बीच समस्याएं बनी रहेंगी."

  • 08:43 AM • 11 Sep 2024

    J&K: अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

    पाकिस्तान की ओर से बुधवार को अखनूर इलाके में बिना उकसावे के सीज फायर का उल्लंघन किया गया है. 11 सितंबर 2024 को सुबह करीब 02:35 बजे अखनूर इलाके में सीमा पार से गोलीबारी की घटना हुई, जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. जवान हाई अलर्ट पर हैं.

  • 08:26 AM • 11 Sep 2024

    हिमाचल के संजौली मस्जिद मामले में विवाद बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात

     

  • 08:12 AM • 11 Sep 2024

    मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में चीजें स्थिर हो जाएंगी: राहुल गांधी

    अमेरिका में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बांग्लादेश-भारत संबंधों पर कहा, 'बांग्लादेश के साथ हमारे पुराने संबंध हैं. मुझे लगता है कि बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों को लेकर भारत में चिंताएं हैं और हम उनमें से कुछ चिंताओं को साझा करते हैं. हालांकि, मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में चीजें स्थिर हो जाएंगी और हम मौजूदा सरकार या किसी अन्य सरकार के साथ संबंध बनाए रख पाएंगे.'

  • 08:10 AM • 11 Sep 2024

    मैं हमेशा से ऐसा करना चाहता था: भारत जोड़ों यात्रा पर राहुल गांधी

    अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हमें राजनीतिक रूप से यात्रा निकालने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि लोकतंत्र में सामान्य रूप से काम करने वाले सभी साधन काम नहीं कर रहे थे. हम गए और यह काम कर गया. यह खूबसूरती से काम किया. यह राजनीतिक स्तर पर और मेरे कार्य स्तर पर था लेकिन निजी स्तर पर, मैं हमेशा ऐसा करना चाहता था.

  • 08:08 AM • 11 Sep 2024

    अमेरिका में राहुल गांधी से मिले डीके शिवकुमार

    कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उषा शिवकुमार ने वाशिंगटन में लोकसभा नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. 

     

  • 07:32 AM • 11 Sep 2024

    Hindi News: आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची

    हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात न बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक के बाद एक अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. बुधवार को आम आदमी ने अपनी तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे दूसरी सूची में 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. इससे पहले सोमवार को AAP ने अपनी पहली लिस्ट में 20 प्रत्याशियों को टिकट दिया था. 

    रादौर - भीम सिंह राठी

    नीलोखेड़ी - अमर सिंह

    इसराना - अमित कुमार

    राई  - राजेश सरोहा

    खरखौदा - मंजीत फरमाणा

    गढ़ सांपला किलोई - प्रवीन

    कालानौर - नरेश बागड़ी

    झज्जर - महेंद्र दहिया

    रेवाड़ी - सतीश यादव

    हथीन - राजेंद्र रावत

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT