लाइव

National News Live Updates: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, उपचुनाव में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला

अभिषेक

National News Live Updates: बिहार की रुपौली हॉट सीट बनी हुई है जहां सांसद पप्पू यादव ने RJD की बीमा भारती को समर्थन का ऐलान किया हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Assembly Bypolls Live: बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें से कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं. इसका कारण कई विधायकों का लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसमें जीत के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. इनमें से कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद भी खाली हुई हैं.

किस राज्य की कितनी सीटों पर चुनाव

7 राज्यों में हो रहे उपचुनाव में बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर आज मतदान है. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इस चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:35 PM • 10 Jul 2024

    विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक का मतदान फीसदी 

    बिहार के रुपौली- 42.19% 

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर- 56.96%

    हिमाचल प्रदेश के नालागढ़- 63.70%

    हिमाचल प्रदेश के देहरा- 46.47% 

    मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा- 66.58%

    पंजाब के जालंधर पश्चिम- 42.60%

    तमिलनाडु के विक्रवंडी- 64.44% 

    उत्तराखंड के बद्रीनाथ- 40:50%

    उत्तराखंड के मंगलौर- 56.21%

    पश्चिम बंगाल के रायगंज- 53.89%

    पश्चिम बंगाल के मानिकतला- 43,78%

    पश्चिम बंगाल के राणाघाट दक्षिण- 52.41% 

    पश्चिम बंगाल के बगदा- 50.81%
     

  • 02:33 PM • 10 Jul 2024

    13 विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक उपचुनाव का मतदान फीसदी 

    बिहार के रुपौली- 39.36% 

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर- 47.05% 

    हिमाचल प्रदेश के नालागढ़- 51.59%

    हिमाचल प्रदेश के देहरा- 46.47% 

    मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा- 51.98% 

    पंजाब के जालंधर पश्चिम- 34.40% 

    तमिलनाडु के विक्रवंडी- 50.95% 

    उत्तराखंड के बद्रीनाथ- 33.08% 

    उत्तराखंड के मैंगलौर- 43.88% 

    पश्चिम बंगाल के रायगंज- 41.38% 

    पश्चिम बंगाल के मानिकतला- 33.37% 

    पश्चिम बंगाल के राणाघाट दक्षिण- 42.19% 

    पश्चिम बंगाल के बगदा- 35.66%

  • 02:01 PM • 10 Jul 2024

    ऑस्ट्रिया के वियना में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया के वियना में संघीय चांसलरी में स्वागत किया गया. ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहे.

     

  • 01:05 PM • 10 Jul 2024

    हर जगह TMC के गुंडे चौराहों पर खड़े होकर लोगों को धमका रहे हैं: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार

    केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर कहा, 'मतदान प्रतिशत बहुत कम है. हर जगह TMC के गुंडे चौराहों पर खड़े होकर लोगों को धमका रहे हैं. पश्चिम बंगाल के गुंडों को इन चारों सीटों पर तैनात किया गया है क्योंकि TMC को पता है कि अगर जनता वोट देने निकली तो चारों की चारों सीटें भाजपा जीतेगी इसलिए वे लोगों को डरा, धमका रहे हैं जिससे लोग वोट न दें लेकिन मुझे पूरा विश्वास है जनता बाहर आकर भाजपा को वोट देगी और हमारी जीत होगी.'

  • 12:17 PM • 10 Jul 2024

    13 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक मतदान फीसदी

    बिहार के रुपौली- 18.48%

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर- 31.81%

    हिमाचल प्रदेश के नालागढ़- 34.63%

    हिमाचल प्रदेश के देहरा- 31.61%

    मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा- 36.81%

    पंजाब के जालंधर पश्चिम- 23.40%

    तमिलनाडु के विक्रवंडी- 29.97%

    उत्तराखंड के बद्रीनाथ- 21.20%

    उत्तराखंड के मैंगलौर- 26.99%

    पश्चिम बंगाल के रायगंज- 25.98%

    पश्चिम बंगाल के मानिकतला- 21.89%

    पश्चिम बंगाल के राणाघाट दक्षिण- 26.32%

    पश्चिम बंगाल के बगदा- 22.63%

  • 12:11 PM • 10 Jul 2024

    कांग्रेस ने सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं, अबकी बार जीत हमारी होगी: जयराम ठाकुर

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर कहा, 'लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक 16 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का बहुत इस्तेमाल किया है, सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं, हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा गया. इस चुनाव के दौरान सरकार ने क्या कुछ नहीं किया लेकिन इन सब के बावजूद जनता भाजपा को समर्थन देगी और भाजपा के विधायकों को चुनकर भेजेगी.

  • 11:47 AM • 10 Jul 2024

    नीतीश कुमार ने किया पटना मरीन ड्राइव के विस्तार के लिए तीसरे फेज का उद्घाटन

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मरीन ड्राइव के विस्तार के लिए तीसरे फेज का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 'इसकी मदद से अलग-अलग इलाकों से लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी.'

     

  • 11:21 AM • 10 Jul 2024

    रूपौली से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने डाला वोट

     

  • 11:10 AM • 10 Jul 2024

    13 विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक का मतदान फीसदी

    बिहार के रुपौली- 9.23%
    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर- 15.71%
    हिमाचल प्रदेश के नालागढ़- 16.48%
    हिमाचल प्रदेश के देहरा- 15.70%
    मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा- 16.90%
    पंजाब के जालंधर पश्चिम- 10.30%
    तमिलनाडु के विक्रवंडी- 12.94%
    उत्तराखंड के बद्रीनाथ- 6.50%
    उत्तराखंड के मैंगलौर- 8.58%
    पश्चिम बंगाल के रायगंज- 12.01%
    पश्चिम बंगाल के मानिकतला- 9.01%
    पश्चिम बंगाल के राणाघाट दक्षिण- 11.58%
    पश्चिम बंगाल के बगदा- 10.61%

  • 11:06 AM • 10 Jul 2024

    TMC की जीत होगी क्योंकि भाजपा कुछ नहीं कर रही है: TMC उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी

    पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट दक्षिण से TMC उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी ने कहा, 'रानाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. हम 100% आशावादी हैं कि TMC की जीत होगी क्योंकि भाजपा कुछ नहीं कर रही है. लोगों को भी समझ में आ रहा है कि भाजपा नागरिकता दे नहीं रही बल्कि छीन रही है. मैं अहिंसा में विश्वास रखता हूं, लोकसभा चुनाव में भी हमारी ओर से एक भी घटना नहीं हुई, उपचुनाव भी शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है, हम चाहते हैं कि आम जनता शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करे.'

  • 10:58 AM • 10 Jul 2024

    मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है, जीत हमारी होगी: बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार

    पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट दक्षिण भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास ने वोट दें के बाद कहा, 'राणाघाट दक्षिण भाजपा का क्षेत्र है, यह पिछले चुनाव में बार-बार साबित हुआ है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है. मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में मतदाता फिर से हमें जिताएंगे लेकिन सच्चाई यह है कि आपराधिक कर्मियों के साथ प्रशासन द्वारा समर्थित TMC एक अराजक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है ताकि कोई भी मतदाता वोट देने न आए. वे हमारे मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है क्योंकि सरकार ऐसा नहीं चाहती है.'

  • 10:57 AM • 10 Jul 2024

    मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के तहत हो रही है वोटिंग

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने पिपरिया राजगुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. 

     

  • 10:55 AM • 10 Jul 2024

    पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया

     

  • 10:54 AM • 10 Jul 2024

    हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती: कलाधर प्रसाद मंडल

    बिहार के पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने वोट देने के बाद कहा, 'क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे. प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी. पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है. हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती.'

  • 10:53 AM • 10 Jul 2024

    राज्य सरकार ने देहरा की जनता को डराने, धमकाने की कोशिश की है: होशियार सिंह

    हिमाचल प्रदेश के देहरा सीट से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह हिमाचल के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन चुनाव रहा है. जहां एक ओर पूरी सरकार, उनकी मशीनरी और मुख्यमंत्री खुद हैं और एक तरफ होशियार सिंह है, मुकाबला कड़ा है. फर्क यह है कि उनके साथ प्रशासन है और हमारे साथ जनता है. इन्होंने(राज्य सरकार) देहरा की जनता को डराने, धमकाने की कोशिश की लेकिन देहरा की जनता न डरती है, न झूकती है, जब नतीजे आएंगे तब उन्हें जवाब मिल जाएगा.'

  • 10:37 AM • 10 Jul 2024

    ऑस्ट्रिया में बजा वंदे मातरम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है. वंदे मातरम के इस अद्भुत गायन के माध्यम से मुझे इसकी झलक मिली.'

follow on google news
follow on whatsapp