लाइव

Budget Highlights in Hindi Live Updates: बजट पर राहुल गांधी का पहला बयान- 'कुर्सी बचाओ बजट' लायी है सरकार

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Union Budget 2024 Live Updates: आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को लोकसभा में पेश किया. वैसे बजट को लेकर पहले से ही तमाम कयास लगाए जा रहे थे. आम से लेकर खास तक सभी लोगों को इस बजट से कई बड़ी उम्‍मीदें थी. 

पीएम मोदी ने बीते दिन संसद के सत्र शुरू होने से पहले कहा था कि, ;यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा.' जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका भी तैयार करेगा. आज का बजट विकसित भविष्य की नींव रखने वाला हो सकता है. इसका संकेत कल राष्ट्रपति के अभिभाषण से मिला था. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा था कि बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा.

बजट की पूरी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस बजट स्पेशल लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:10 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024: New Tax Regime में बदलाव से किसे कितना फायदा?

  • 02:52 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024: 'वित्त मंत्री का ये बजट बहुत ही निराशाजनक था'

    Union Budget 2024: बजट 2024 पर लोकसभा में उप नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'वित्त मंत्री का ये बजट बहुत ही निराशाजनक था. ये पूरा बजट सरकार की कमजोरी और अस्थिरता का उदाहरण था. पूरा बजट दो प्रदेशों और दो विशेष राजनीतिक दलों को तवज्जो देने के लिए था, क्योंकि सरकार को अपनी कुर्सी बचानी है. इसमें मध्यम वर्ग, किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं था. लेकिन इसमें उन उद्योगपतियों के लिए बहुत कुछ था, जो BJP को चंदा देते हैं.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:42 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024: राहुल गांधी ने कहा- 'यह है कुर्सी बचाओ बजट'

    - सहयोगियों को खुश: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे. 

    - मित्रों को खुश: अपने मित्रों को लाभ, आम भारतीय को कोई राहत नहीं. 

    - कॉपी और पेस्ट : कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट का कॉपी-पेस्ट

     

  • 02:32 PM • 23 Jul 2024

    Budget Highlights: बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है- चिराग पासवान

    Budget Highlights: बजट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. मैं एक बिहारी हूं और कहता हूं 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट'. हमने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की, लेकिन विशेष पैकेज और विशेष प्रावधान आवंटित करके देश के विकास के लिए एक समावेशी बजट पेश किया गया है.'

     

  • 02:29 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: '. यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है'

    Union Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे. इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है. विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है. यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है.'

  • 02:28 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: 'मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है'

    Union Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'रोजगार और स्वरोजगार के लिए अभूतपूर्व अवसर बढ़ाना हमारी सरकार की पहचान रही है, आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है. इस बजट में सरकार ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन स्कीम की घोषणा की है, इससे देश में करोड़ो नए रोजगार बनेंगे, इससे जीवन में पहली नौकरी पाने वाली युवा की पहली तन्ख्वाह हमारी सरकार देगी. कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर 1 करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप योजना से गांव, गरीब के नौजवान देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे. हमें हर शहर, हर गांव, हर घर उद्यमी बनाना है, इसी उद्देश्य से मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है.'

  • ADVERTISEMENT

  • 02:27 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: दस साल में गरीबी से बाहर आए 25 करोड़ लोग: पीएम मोदी

    Union Budget 2024 Live Updates: बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. युवाओं को इस बजट से असीमित अवसर मिलेंगे. इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया आयाम मिलेगा. यह बजट नए मध्यम वर्ग को ताकत देगा. बजट महिलाओं, छोटे कारोबारियों और MSME को मदद करेगा.'

     

  • 02:25 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: 'बजट देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है'

    Union Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट पर कहा, 'देश को विकास की नई ऊंचाइ पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं. यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है, यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है. इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी, यह मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है. यह जनजातीय समाज, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजना के साथ आया है. इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इस बजट में छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता मिलेगा. बजट में उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है, इससे आर्थिक विकास को नई गति और निरंतरता मिलेगी,'

  • 01:54 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: 'बजट कागजों पर तो ठीक लगता है, इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला'

    Union Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय बजट 2024 पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'केंद्र को यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए.'

  • 01:46 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: नये इनकम टैक्स रिजीम में राहत!

    Union Budget 2024 Live Updates:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर स्लैब में बड़े बदलावों की घोषणा की है. अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है. इस व्यवस्था में तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा. 7 से 10 लाख की आय होने पर 10 फीसदी की दर से आय कर लगेगा. 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा. 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी आयकर लगेगा. 15 लाख से ज्यादा के टैक्सेबल आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा. वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है.

  • 01:45 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: सोना और चांदी पर घटी कस्टम ड्यूटी, अब 6% ही देना होगा

    Union Budget 2024 Live Updates: कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी. कीमती धातुओं के संबंध में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% की जाएगी. नवाचार, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा. बुनियादी अनुसंधान और प्रोटोटाइप विकास के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान कोष की स्थापना की जाएगी. वाणिज्यिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का वित्तपोषण पूल भी बनाया जाएगा.'

  • 01:34 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: पूंजीगत लाभ कर पर सरकार ने एक छोटा कदम उठाया है

    Union Budget 2024 Live Updates: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सीईओ आशीष चौहान ने बजट 2024 पर कहा, 'बाजार पूंजीगत लाभ कर व्यवस्था में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहा था क्योंकि पिछले 10-15 वर्षों से विशेषज्ञों द्वारा सभी करों और लाभ को आय का हिस्सा बनाने की मांग की जा रही थी. लेकिन इस बार सरकार ने यह सुनिश्चित करके इसकी ओर एक छोटा कदम उठाया है कि अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर इतना नहीं बढ़ाया जाए.'

     

  • 01:25 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: अगली पीढ़ी के सुधारों के हिस्से के रूप में केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रावधान

     

    - अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण को गति देने वाली प्रौद्योगिकी 

    - बिजनेस करने में आसानी को बेहतर बनाने के लिए जन विश्वास बिल 2.0 

    - राज्यों को व्यवसाय सुधार कार्य योजनाओं और डिजिटलीकरण को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

  • 01:18 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय बजट 2024-25 के प्रस्ताव

    - कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क पूरी तरह हटाया जाएगा

    - मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर मूल सीमा शुल्क #BCD को घटाकर 15% किया जाएगा।

    - 25 महत्वपूर्ण खनिजों को सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी और उनमें से दो पर बीसीडी कम किया जाएगा

    - देश में सौर कोशिकाओं और पैनलों के निर्माण में उपयोग के लिए छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची का विस्तार किया जाएगा

  • 01:15 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: बजट के प्रमुख ऐलान

    - निवेश, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने पर, केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रस्ताव

     - भारतीय स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों के निवेशकों के लिए एंजेल टैक्स समाप्त किया जाएगा.

     - विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स की दर 40% से घटाकर 35% की जाएगी.

     - देश में घरेलू क्रूज संचालित करने वाली विदेशी शिपिंग कंपनियों के लिए सरल कर व्यवस्था.

  • 01:03 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: ये है टैक्स के नए स्लैब

  • 01:01 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: 'UP के किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है'

    Union Budget 2024 Live Updates: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, 'अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए. अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?

  • 12:52 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: ये है नई कर दर संरचना

    Union Budget 2024 Live Updates: नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर दरों पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 'नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को संशोधित किया जाएगा.

     0-रु 3 लाख - शून्य

    3-7 लाख -5%

    7-10 लाख -10%

    10-12 लाख -15% 

    12-15 लाख - 20%

    15 लाख से अधिक -30%

     

  • 12:08 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: बिहार में बनेंगे दो नए मंदिर

    Union Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, 'पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है. भारत को एक वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयास रोजगार भी पैदा करेंगे और अन्य क्षेत्रों में अवसर खोलेंगे. मैं गया में विष्णुपथ मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर का प्रस्ताव रखती हूं. अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व के हैं. हम सफल काशी विश्वनाथ गलियारे के मॉडल पर वहां गलियारे विकसित करेंगे ताकि उन्हें बिहार में राजगीर और नालंदा के लिए एक व्यापक विकास पहल की जा सके. हम ओडिशा में पर्यटन का समर्थन करेंगे जिसमें प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर, शिल्प कौशल, प्राकृतिक परिदृश्य, वन्यजीव अभयारण्य और प्राचीन समुद्र तट हैं.

     

  • 12:01 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 Live Updates: 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी मुफ्त

    Union Budget 2024 Live Updates: निशुल्क सौर बिजली योजना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी. यह योजना इसे और बढ़ावा देगी.'

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT