Supreme Court Hearing on NEET-UG: पेपर लीक मामले में SC में सुनवाई पूरी, दोबारा नहीं होगी नीट यूजी परीक्षा
देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी मामले में आज सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा से आयोजित नहीं की जाएगी.
ADVERTISEMENT
Supreme Court Hearing on NEET-UG: नीट यूजी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस पूरी हो गई और फैसला सुरक्षित रख लिया गया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा से आयोजित नहीं की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें न्यूज तक के लाइव ब्लॉग के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:41 PM • 23 Jul 2024
NEET UG की कल से काउंसलिंग होगी
- 05:33 PM • 23 Jul 2024
'पेपर लीक का फायदा उठाने वाले छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा'
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि पेपर लीक मामले में जिन लोगो ने गड़बड़ी का फायदा उठाया है, उनकी बेदाग कैंडिडेट से अलग कर पहचान कर पाना संभव है. लेकिन आगे चलकर गड़बड़ी पाई जाती है तो भी उसका एडमिशन रद्द किया जा सकता है.
- 05:30 PM • 23 Jul 2024
155 छात्रों को पेपर लीक से फायदा मिला- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि CBI की जाँच के मुताबिक पेपर लीक की वजह से 155 ऐसे छात्र है जिन्हें गड़बड़ी का फायदा मिला है. CJI बेंच ने कहा कि यदि जांच में लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि का पता चलता है तो काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद किसी भी स्तर पर ऐसे किसी भी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो कोई भी छात्र जो इस धोखाधड़ी में शामिल पाया जाता है या लाभार्थी है, उसे प्रवेश पाने का अधिकार नहीं होगा.
- 05:27 PM • 23 Jul 2024
सुप्रीम कोर्ट ने मानी पेपर लीक होने की बात
सुप्रीम अदालत ने माना कि NEET UG 2024 का पेपर हजारीबाग और पटना में लीक हुआ था, लेकिन इस पर कोई विवाद नहीं है. कोर्ट ने कहा कि डेटा से ये नहीं लगता कि सिस्टिमिक ब्रीच हुआ है या पूरी परीक्षा की गरिमा प्रभावित हुई है. दागी छात्रों को बाकी छात्रों से अलग किया जा सकता है.
- 05:15 PM • 23 Jul 2024
दोबारा नहीं होगी NEET-UG की परीक्षा- SC
Supreme Court Hearing on NEET-UG: सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा रद्द करने की मांग सही नहीं. दोबारा नहीं कराई जाएगी नीट-यूजी की परीक्षा.
- 03:49 PM • 23 Jul 2024
टेलिकॉम उपकरण महंगे होंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश के दौरान करते हुए बताया किन चीजों के दाम बढ़ेंगे. इनमें से एक है टेलिकॉम उपकरण. सरकार ने इनपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत तक कर दिया है, जिसके बाद टेलिकॉम उपकरणों की कीमतों में इजाफा होना तय है.
- 03:27 PM • 23 Jul 2024
ये चीजें भी हुईं सस्ती
सोना-चांदी के अलावा सरकार ने प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटाई है. ये भी ऐलान किया गया है कि मछली का भोजन, चमड़े से बनी वस्तुएं, रसायन पेट्रोकेमिकल और पीवीसी फ्लेक्स बैनर की कीमत भी कम की जाएगी.
- 03:22 PM • 23 Jul 2024
कैंसर की दवाएं हुई सस्ती
वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. केंद्र सरकार ने कैंसर की तीन दवाएं- ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव किया है.
- 12:30 PM • 23 Jul 2024
इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव
Union Budget 2024 Cheaper Costlier Live: जारी हुआ नया टैक्स स्लैब, जानें किसे देना होगा कितना Income Tax
0-3 लाख - शून्य
3-7 लाख - 5 %
7-10 लाख- 10%
10-12 लाख - 15%
12-15 लाख - 20%
15 लाख + 30% - 12:23 PM • 23 Jul 2024
विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स घटकर 35 फीसदी हुआ
- 12:22 PM • 23 Jul 2024
टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा.
- 12:20 PM • 23 Jul 2024
E-Commerce पर TDS घटकर 1% से 0.1 हुआ
- 12:19 PM • 23 Jul 2024
लेदर और मोबाइल चार्जर पर घटाई गई कस्टम ड्यूटी
Union Budget 2024 Cheaper Costlier Live: वित्त मंत्री ने बजट के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि लेदर और मोबाइल चार्जर पर पर कस्टम ड्यूटी घटाई जा रही है.
- 12:16 PM • 23 Jul 2024
सोना-चांदी और मोबाइल हुए सस्ते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन और चार्जर की कीमत सस्ती की गई हैं. बता दें कि इस पर सरकार के 6% सीमा शुल्क घटा दिया है.
- 11:22 AM • 23 Jul 2024
'कृषि संबद्धित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश कर रह हैं. उन्होंने कहा कि 'कृषि संबद्धित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं'
- 11:16 AM • 23 Jul 2024
महंगाई स्थिर है और 4 फीसदी की ओर बढ़ रही- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट. इस दौरान उन्होंने कहा कि' भारत की आर्थिक वृद्धि एक चमकदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी. भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है और 4% लक्ष्य की ओर बढ़ रही है...'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT