पांचवें फेज में 8 राज्यों की 49 सीटों पर हो रहा मतदान, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी सहित कई प्रमुख चेहरों की किस्मत दांव पर 

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

5th Phase Voting: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. इस चरण में महाराष्ट्र की 13, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान जारी है. इस फेज में राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान सहित कई बड़े चेहरों की साख दाव पर लगी हुई है. आइए आपको बताते हैं पांचवे चरण में 49 सीटों पर होने वाले मतदान की पूरी डिटेल.  

8 राज्यों की इन 49 सीटों पर हो रहा मतदान  

उत्तर प्रदेश (14 सीटें)- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा

महाराष्ट्र (13 सीटें)- धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई (उत्तर), मुंबई (उत्तर - पश्चिम), मुंबई (उत्तर - पूर्व), मुंबई (उत्तर - मध्य), मुंबई (दक्षिण - मध्य) और मुंबई (दक्षिण) 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पश्चिम बंगाल (7 सीटें)- बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग

बिहार (5 सीटें)- सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर

ADVERTISEMENT

झारखंड (3 सीटें)- चतरा, कोडरमा, हजारीबाग

ADVERTISEMENT

ओडिशा (5 सीटें)- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का

जम्मू-कश्मीर (1 सीट)- बारामूला 

लद्दाख (1 सीट)- लद्दाख 

चौथे चरण में इन उम्मीदवारों पर है सबकी नजर

रायबरेली- राहुल गांधी vs दिनेश प्रताप सिंह 
लखनऊ- राजनाथ सिंह vs रविदास मेहरोत्रा
अमेठी- स्मृति ईरानी vs किशोरी लाल 
सारण- राजीव प्रताप रूडी vs रोहिणी आचार्य 
हाजीपुर- चिराग पासवान vs शिव चंद्र राम 
कल्याण- श्रीकांत शिंदे vs वैशाली राणे 

9 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर भी हो रहा मतदान 

पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ ही 9 राज्यों बिहार, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में विधानसभा के उपचुनाव भी हो रहे है. जिसमें हिमाचल प्रदेश में 6, गुजरात में 5, उत्तर प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल में 2 और बिहार, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु में एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है.

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT