'असली अयोध्या नेपाल में' बयान देने वाले ओली बने नेपाल के PM, जानिए भारत से कैसे हैं इनके रिश्ते
केपी शर्मा ओली छोटी उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. मार्क्स और लेनिन से प्रभावित होकर वे 12 साल की उम्र में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ गए. उन्होंने अपनी जिंदगी के 14 साल जेल में भी बिताए.
ADVERTISEMENT

KP Sharma Oli: केपी शर्मा ओली नेपाल के चौथी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने सोमवार को पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों ने शपथ ली है. बता दें कि पुष्प कमल दहल प्रचंड बहुमत पेश करने में असफल रहे. जिसके बाद ओली ने पीएम बनने के लिए दावा पेश किया. आइए जानते हैं कौन केपी शर्मा ओली और भारत के साथ इनके कैसे रिश्ते हैं.
कौन हैं केपी शर्मा ओली?
केपी शर्मा ओली छोटी उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. मार्क्स और लेनिन से प्रभावित होकर वे 12 साल की उम्र में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ गए. उन्होंने अपनी जिंदगी के 14 साल जेल में भी बिताए. जेल से बाहर आने के बाद ओली 1991 में पहली बार संसद पहुंचे. उन्होंने नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेननवादी का गठन किया जिसके बाद लोगों में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ती चली गई. साल 1991 में वे मार्क्सवादी-लेननवादी के नेता बने. 2006 से 2007 तक जीपी कोइराला की सरकार में वे उप प्रधानमंत्री बने.
2015 में वे पहले बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने लेकिन 2016 में ही वे सत्ताहीन हो गए. इसके बाद 2018 में फिर एक बार ओली प्रधानमंत्री बने हालांकि उनकी ये सरकार भी 2021 तक ही चली.
भारत से कैसे हैं ओली के रिश्ते?
नेपाल में ओली और नेपाली कांग्रेस ने साथ में गठबंधन कर के ये सरकार बनाई है. नेपाली कांग्रेस के साथ भारत के अच्छे संबंध रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध रहने की उम्मीद है. हालांकि ओली सरकार के कार्यकाल में ही विवादित नक्शा जारी किया गया था जिसके बाद भारी विवाद हुआ था. दरअसल नेपाल सरकार ने अपना एक राजनीतिक नक्शा जारी किया था. इस नक्शे में नेपाल ने भारतीय क्षेत्रों को अपना हिस्सा बताया था.
यह भी पढ़ें...
ओली ने 2020 में एक ऐसा बयान देकर विवाद पैदा कर दिया था कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी. उन्होंने कहा था कि असली अयोध्या भारत में नहीं नेपाल में स्थित है.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
केपी शर्मा ओली के चौथी बार नेपाल का पीएम चुने जाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई संदेश दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई हो केपी शर्मा ओली. हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.