Lok Sabha Election Date Announcement Live: सात चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 4 जून को होगी मतगणना
इलेक्शन कमिशन आज 3 बजे करेगा देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान. सात चरणों में हो सकते है मतदान. मई के अंत तक रिजल्ट आने की उम्मीद.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: इलेक्शन कमिशन आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को वहीं सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. वोटों की गिनती चार जून को होगी. देश में लोकसभा के चुनाव के साथ चार राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभाओं के चुनाव भी होंगे.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:19 PM • 16 Mar 2024
राजस्थान में किस तारीख को कहा होंगे चुनाव?
लोकसभा की 25 सीटों के लिए राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होंगे मतदान. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों जिसमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीटों पर मतदान होगा.
- 05:10 PM • 16 Mar 2024
उत्तर प्रदेश में किस चरण में, कहां होगा मतदान
- पहला चरण: 19 अप्रैल (8 सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी.
- दूसरा चरण: 26 अप्रैल (8 सीट) अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी.
- तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा.
- चौथा चरण: 13 मई (13 सीट) शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी.
- पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट) मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.
- छठा चरण: 25 मई (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.
- सातवां चरण: 1 जून (13 सीट) महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.
- 05:02 PM • 16 Mar 2024
महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव
- 05:01 PM • 16 Mar 2024
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव
- 04:51 PM • 16 Mar 2024
बिहार का पूरा चुनावी शेड्यूल
- 04:32 PM • 16 Mar 2024
ये है मतदान की पूरी डिटेल
- पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जिसमें 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी जिसमें 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- तीसरे चरण के लिए वोटिंग सात मई को होगी जिसमें 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- चौथे चरण के लिए वोटिंग 13 मई को होगी जिसमें 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- पांचवें चरण के लिए वोटिंग 20 मई को होगी जिसमें आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होगी जिसमें सात राज्यों में 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- सातवें चरण के लिए वोटिंग एक जून को होगी जिसमें सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
- 04:10 PM • 16 Mar 2024
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
Phase 1 के मतदान - 19 April
Phase 2 के मतदान- 26 April
Phase 3 के मतदान- 7th May
Phase 4 के मतदान- 13th May
Phase 5 के मतदान- 20th May
Phase 6 के मतदान- 25th May
Phase 7 के मतदान- 1 June
मतगणना 4 जून को होगी. - 03:55 PM • 16 Mar 2024
सात चरणों में होंगे चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए होंगे मतदान
- 03:50 PM • 16 Mar 2024
विधानसभा में बाई इलेक्शन की ये है तारीख
- 03:47 PM • 16 Mar 2024
आगामी चुनाव में चुनाव आयोग की ये है आशाएं
- 03:39 PM • 16 Mar 2024
3M फॉर्मूले पर काम करेगा इलेक्शन कमिशन
मसल पावर, मनी पावर और मिस इनफार्मेशन पर रोक लगाने किये लिए चुनाव आयोग की मशीनरी है तैयार.
- 03:31 PM • 16 Mar 2024
शांति और सौहार्दपूर्ण चुनाव कराने की है तैयारी
अपराध और हिंसा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश.
ड्रोन से होगी निगरानी.
किसी भी दिक्कत की शिकायत पर ECI की टीम 100 मिनट के अंदर आपसे करेगी संपर्क.
पिछले 11 राज्यों में हुए चुनाव में 3400 करोड़ से ज्यादा मनी किया गया जब्त.
- 03:22 PM • 16 Mar 2024
12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से है ज्यादा.
50 करोड़ पुरुष मतदाता.
47 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाता.
1.8 करोड़ पहली बार मतदाता.
88.40 लाख दिव्यांग.
19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी.
48000 ट्रांसजेंडर मतदाता.
12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से है ज्यादा.
- 03:19 PM • 16 Mar 2024
मतदाओं के लिए होगी ये वव्यवस्था
- हर बूथ पर पीने का पानी
- टॉयलेट
- व्हीलचेयर
- रैम्प की व्यवस्था
- 03:17 PM • 16 Mar 2024
लोकसभा चुनाव में युवा वोटर की होगी बड़ी संख्या में भागीदारी
- 03:14 PM • 16 Mar 2024
लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान करेंगे 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर
- 97 करोड़ मतदाता
- 10.5 लाख मतदान केंद्र
- 55 लाख ईवीएम
- 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मी
- 4 लाख गाड़ियां
- 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर
- 19.74 करोड़ 20 साल से 29 साल के वोटर
- 03:07 PM • 16 Mar 2024
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस.
- 02:51 PM • 16 Mar 2024
कुछ ही देर में होगी आम चुनाव की घोषणा
देश में लोकसभा के चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए इलेक्शन कमिशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे शुरू होगी. अपडेटस के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
- 02:48 PM • 16 Mar 2024
पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के ये थे नतीजे
- 02:41 PM • 16 Mar 2024
पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के ये थे नतीजे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT