लाइव

Election News Live: राहुल गांधी ने 103 बार अडानी, 30 बार अंबानी का लिया नाम! कांग्रेस ने PM मोदी को दिया ये जवाब

देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

NewsTak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में राहुल गांधी पर कहा, 'पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. '5 उद्योगपति', 'अंबानी' और 'अडानी'. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि, उन्होंने अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?'

कांग्रेस ने पीएम मोदी को दे दिया मुंहतोड़ जवाब  

पीएम मोदी के इसी बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब दे दिया है. पार्टी ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए कि अडानी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे. PM मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं लेते. लेकिन सच्चाई ये है कि, 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी 103 बार अडानी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी ने राहुल गांधी के चुनावी रैलियों के भाषणों को भी पोस्ट किया जिनमें राहुल गांधी अडानी-अंबानी पर सीधा हमला बोलते नजर आ रहे हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

follow on google news