लाइव

Lok Sabha Election News Live: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने भरा नामांकन

अभिषेक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:03 PM • 14 May 2024

    चुनाव में सिर्फ जुमलेबाजी करते है बीजेपी वाले: प्रियंका गांधी

    उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'चुनाव के समय आपको कुछ भी कह देंगे. चुनाव के बाद कहेंगे कि वह तो जुमला था क्योंकि उन्हें(BJP) एहसास हो गया है कि उन्हें आपका वोट लेने के लिए काम करने की जरूरत नहीं है. चुनाव के समय वे आकर आपसे कहेंगे कि धर्म संकट में है. मेरे पिताजी प्रधानमंत्री थे तब 10 साल की उम्र से मैंने यहां पर उनके लिए प्रचार किया. मैं जब पूछती थी कि जनता से क्या कहूं. तब वे कहते थे जनता को बताओ, हमने कितना काम किया है.'

     

  • 02:51 PM • 14 May 2024

    भाजपा और BJD में कोई अंतर नहीं है: जयराम रमेश

    भुवनेश्वर में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, 'हम किसानों, पिछड़े वर्ग, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा और BJD में कोई अंतर नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ओडिशा में असली लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा व BJD है. पिछले 10 साल से उन्होंने (BJD) मोदी सरकार की हर नीति का समर्थन किया है. दिल्ली में, वे (BJD) भाजपा को समर्थन देते हैं और यहां वे मित्रात्मक लड़ाई में लगे हुए हैं.'

  • ADVERTISEMENT

  • 02:11 PM • 14 May 2024

    बीजेपी का ग्राफ गिरता चला जा रहा है: अखिलेश यादव

     

    समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, 'गिरती हुई पार्टी (भाजपा) का ग्राफ गिरता चला जा रहा है. जैसे मतदान चरण आगे बढ़ रहे हैं जनता का गुस्सा इनके(भाजपा) खिलाफ बढ़ता जा रहा है. जब सातवें चरण में चुनाव आएगा, इनके खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा.'

     

  • 02:09 PM • 14 May 2024

    जम्मू-कश्मीर दिल्ली वालों को पैगाम देगा: महबूबा मुफ्ती

    PDP अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'कल मतदान बहुत अच्छा हुआ. लोग दिल्ली वालों को पैगाम देना चाहते हैं कि 2019 में आप ने जो फैसला किया. उसके बाद हमारी जमीन, नौकरियों को लेकर जितने भी फैसले किए वो जम्मू-कश्मीर के लोगों को कबूल नहीं हैं.'

  • 01:42 PM • 14 May 2024

    कंगना रनौत के नामांकन की तस्वीरें

     

  • 01:41 PM • 14 May 2024

    मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है: कंगना रनौत

    हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, 'आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है. सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला. लोग बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है. एक ऐतिहासिक जीत होगी.'

  • ADVERTISEMENT

  • 01:27 PM • 14 May 2024

    नामांकन के बाद पीएम मोदी ने की सबसे मुलाकात

    पीएम मोदी ने उनके नामांकन में शामिल होने आए NDA के नेताओं से मुलाकात की.  उनके साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता भी थे. 

     

  • 01:24 PM • 14 May 2024

    पीएम मोदी के नामांकन के लिए जाते समय का वीडियो

     

  • 12:12 PM • 14 May 2024

    पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

     

  • 11:51 AM • 14 May 2024

    नामांकन करने DM कार्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

     

  • 11:40 AM • 14 May 2024

    पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की

     

  • 11:32 AM • 14 May 2024

    पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने वाले नेताओं की पूरी लिस्ट

  • 10:51 AM • 14 May 2024

    पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने डीएम ऑफिस पहुंचे अमित शाह

    लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे.

     

  • 10:42 AM • 14 May 2024

    हम खुशनसीब हैं कि हमें पीएम के नामांकन में शामिल होने का मौका मिला: एकनाथ शिंदे

     

    पीएम मोदी के नामांकन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आज उनका नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है.'

     

  • 10:41 AM • 14 May 2024

    पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर है: जयंत चौधरी

    वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'आज हम सब उनके(पीएम मोदी) नामांकन में शामिल होंगे, हम उनके साथ हैं. सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता आज यहां पर मौजूद हैं. आज उनके माध्यम से पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर है.'

     

  • 10:39 AM • 14 May 2024

    पीएम के नामांकन में शामिल होने वाराणसी पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर कहा, 'आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है. PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है.

     

  • 10:03 AM • 14 May 2024

    पीएम मोदी के पहुंचे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुंचे

     

  • 10:02 AM • 14 May 2024

    क्रूज से नमो घाट जा रहे हैं पीएम मोदी

     

    दशाश्वमेध घाट पर पर पूजा और गंगा आरती के बाद पीएम मोदी क्रूज जहाज की यात्रा के लिए क्रूज पर सवार हुए. देखिए वीडियो 

     

  • 10:01 AM • 14 May 2024

    पीएम मोदी के नामांकन के प्रस्तावक संजय सोनकर ने ये कहा

     

  • 10:00 AM • 14 May 2024

    पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT