लाइव

Lok Sabha Election News Live: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जारी किया लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:42 PM • 10 Apr 2024

    कोयंबटूर में DMK पर जमकर भड़के पीएम मोदी

    तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं. मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है. ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं. नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है लेकिन DMK उसका बहिष्कार करती है.'

     

  • 03:39 PM • 10 Apr 2024

    समाजवादी पार्टी को पहले प्रायश्चित पत्र जारी करना चाहिए: जयवीर सिंह

    समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'समाजवादी पार्टी कई बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में रही है. 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव के नेतृत्व में जिस तरह का जंगलराज उत्तर प्रदेश में रहा, मेरे अनुसार उन पर कोई विश्वास करने वाला नहीं है. समाजवादी पार्टी को पहले प्रायश्चित पत्र जारी करना चाहिए.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:59 PM • 10 Apr 2024

    सपा कराएगी 2025 तक जातीय आधारित जनगणना: अखिलेश

    पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'इस विजन डॉक्यूमेंट को हमने 'जनता का मांग पत्र हमारा अधिकार' कहा है. इसमें हमने संविधान बचाने का अधिकार, लोकतंत्र की रक्षा का अधिकार, मीडिया की आज़ादी का अधिकार, लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और स्वायत्तता का अधिकार, न्याय और समानता का अधिकार, सामाजिक न्याय का अधिकार, रोटी का अधिकार, महंगाई से निजात पाने का अधिकार, गरीबी से बाहर निकालने का अधिकार, सुरक्षित वातावरण में जीने का अधिकार, 24 घंटे बिजली का अधिकार, गरीब के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार, बेहतर सार्वजनिक परिवहन का अधिकार, सुविधा से FIR दर्ज़ कराने का अधिकार की बात की गई है. जातीय जनगणना में देरी नहीं होनी चाहिए 2025 तक जातीय आधारित जनगणना कराएंगे. किसान कल्याण के लिए सभी फसलों के लिए MSP और MSP की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले के तहत हो. इसकी बात ये विजन डॉक्यूमेंट करता है.'

     

  • 02:55 PM • 10 Apr 2024

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया

     

  • 01:28 PM • 10 Apr 2024

    बीजेपी ने चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश और बंगाल के लिए अपनी 10वीं सूची जारी की

    - मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर

    - कौशाम्बी से विनोद सोनकर

    - फूलपुर से प्रवीण पटेल

    - इलाहबाद से नीरज त्रिपाठी

    - बलिया से नीरज शेखर

    - मछलीशहर से बीपी सरोज

    - गाजीपुर से पारस नाथ राय

    -चंडीगढ़ से बीजेपी ने संजय टंडन को टिकट दिया वर्तमान में बीजेपी से किरण खेर (अनुपम खेर की पत्नी) चंडीगढ़ से सांसद हैं. 

    - बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने एस एस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले बीजेपी ने इस सीट से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को टिकट दिया था पर उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. 

  • 12:20 PM • 10 Apr 2024

    भ्रामक विज्ञापन मामले में बिना शर्त माफी मांगे रामदेव

    पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ के समक्ष योग गुरु बाबा रामदेव का हलफनामा पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह विज्ञापन के मुद्दे पर बिना शर्त माफी मांगते हैं. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 12:19 PM • 10 Apr 2024

    बीजेपी वालों का IQ टेस्ट करने के लिए पोस्ट किया वीडियो: तेजस्वी यादव

    हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया. वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है. ये लोग पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं. उन्होंने कहा जितनी प्रमुखता से वो इसपर बोल रहे हैं क्या भाजपा वाले बेरोजगारी पर ऐसे बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं.''

     

  • 11:15 AM • 10 Apr 2024

    वेल्लोर की धरती इतिहास बनाने जा रही है: पीएम मोदी

    तमिलनाडु के वेल्लोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है. ये आपका प्यार ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं और अधिक पवित्र बना देता है. उन्होंने कहा इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है.'

     

     

  • 11:13 AM • 10 Apr 2024

    सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रामदेव

     योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित सुनवाई में भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. 

     

  • 11:12 AM • 10 Apr 2024

    संजय राउत ने कहा, राज ठाकरे की कौन सी फाइल खुली है जो बीजेपी को अचानक से समर्थन देने लगे

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के NDA में शामिल होने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'अब ऐसा अचानक क्या चमत्कार हो गया, ये बात हमें राज ठाकरे से पूछनी चाहिए. आप अचानक से पलटकर महाराष्ट्र के दुश्मनों को समर्थन दे रहे हो, आप जनता को क्या बताओगे? इसके पीछे क्या कारण है? कौन सी फाइल खोली है?' देखिए वीडियो- 

     

  • 09:45 AM • 10 Apr 2024

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया एक नया गाना

     

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया एक नया गाना, गाने की थीम 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं' है. देखिए- 


     

  • 09:42 AM • 10 Apr 2024

    तिरुवनंतपुरम में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं शशि थरूर

    कांग्रेस सांसद और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में लोगों से मुलाकात की. 

     

  • 09:41 AM • 10 Apr 2024

    NCP-शरद पवार ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा कर दी है. 

     

  • 09:39 AM • 10 Apr 2024

    हिरासत से राहत के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

     

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति अनियमितता मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. 

  • 09:38 AM • 10 Apr 2024

    पीएम मोदी आज तमिलनाडु में करेंगे रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु के वेल्लोर में आज होने वाली रैली से पहले तैयारियां चल रही है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. क्या है तैयारियां देखिए वीडियो -

     

  • 09:35 AM • 10 Apr 2024

    कांग्रेस करेगी किसानों का कर्ज माफ: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा, अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों का लाखों-करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस देश के किसानों का कर्ज माफ कर सकती है. देखिए वीडियो 

     

  • 09:33 AM • 10 Apr 2024

    अखिलेश यादव आज जारी करेंगे लोकसभा चुनाव के लिए अपना मैनीफेस्टो

    समाजवादी पार्टी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मैनफिस्टो या विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेगी. पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है. आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव घोषणापत्र जारी करेंगे.

    प्रतीकात्मक तस्वीर
    प्रतीकात्मक तस्वीर
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT