लाइव

Lok Sabha Election News Live: तमिलनाडु के कोयंबटूर में राहुल गांधी की रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:54 PM • 13 Apr 2024

    'संसद और विधानसभा के बाद चुनाव आयोग को नियंत्रण में ले रखा है बीजेपी ने'

    दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, 'देश के अंदर चुनाव आयोग को भाजपा ने अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय का ले लिया है. संसद और विधानसभा के बाद चुनाव आयोग वो संस्थान है जो इस देश में निष्पक्ष चुनाव की गारंटी करता है. बीजेपी को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में चीफ जस्टिस के रहने से किस बात का डर है? अगर चुनाव आयोग के आयुक्त की नियुक्ति कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होते तो किसको खतरा था? डर इस बात का था कि, भाजपा जिसे अपनी मर्जी से आयुक्त बनाना चाहती थी उसपर सवाल उठ सकते थे.'

     

  • 12:48 PM • 13 Apr 2024

    15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी केजरीवाल पर सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी और कथित शराब नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा. जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 12:46 PM • 13 Apr 2024

    'भाजपा 19 लाख का वादा करके गई लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला'

    आरजेडी के 'परिवर्तन पत्र' पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'भाजपा 19 लाख का वादा करके गई लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला, जब 17 महीने के लिए RJD सरकार में आई तो हम लोगों ने 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे लेकिन चाचा नीतीश कुमार पलट गए. 15 अगस्त को हमने नीतीश कुमार के मुंह से ये घोषणा करवाई थी कि 10 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार की व्यवस्था करवाएंगे, तो एक राज्य अगर इतने बड़े पैमाने पर नौकरी दे सकता है तो पूरे देश भर में 1 करोड़ नौकरी क्यों नहीं दी जा सकती?'

     

  • 11:24 AM • 13 Apr 2024

    लालू यादव और उनका पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है: सम्राट चौधरी

    राजद के घोषणापत्र पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'लालू प्रसाद के परिवार ने ये नहीं बताया कि वे 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितनी लेंगे. लालू यादव और उनका पूरा का पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है और उन्होंने भ्रष्टाचार करने का रोडमैप बनाया है कि, 1 करोड़ नौजवानों को सपना दिखाकर कैसे उनकी जमीनों को लिखवाया जाए.'

  • 11:23 AM • 13 Apr 2024

    डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है: चिराग पासवान

    राजद के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'एक लंबे समय तक तेजस्वी यादव के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे. उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है. आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है. बिहार के लोग भी उत्तर प्रदेश को उदाहरण के तौर पर देख चुके हैं कि सही मायनों में एक डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है.'

  • 11:21 AM • 13 Apr 2024

    INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है: तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'एक बात स्पष्ट है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि, बिहार को हम कैसे विकसित करें. जो हम लोग कर सकते हैं, हमने वही प्रण लेकर आप लोगों के सामने रखा है. 15 अगस्त से नौजवानों को बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी और अगर भारत में हमारी सरकार बनती है तो हम रक्षाबंधन से हमारी गरीब बहनों को 1 लाख रुपये प्रति वर्ष देंगे. जनता मालिक है और जहां भी हम जा रहे हैं वहां हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:19 AM • 13 Apr 2024

    पुरानी पेंशन योजना को करेंगे बहाल: तेजस्वी यादव

    'परिवर्तन पत्र' जारी करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे.

     

  • 09:08 AM • 13 Apr 2024

    छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में राहुल करेंगे जनसभा

    राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में दोपहर 1 बजे और महाराष्ट्र के साकोली में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

     

  • 09:03 AM • 13 Apr 2024

    राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ सार्वजनिक सभा की

     

  • 09:00 AM • 13 Apr 2024

    दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला: राहुल

     

  • 08:58 AM • 13 Apr 2024

    देखिए कोयंबटूर में राहुल की रैली में उमड़ी कितनी भीड़

     

  • 08:58 AM • 13 Apr 2024

    लोकतंत्र और संविधान की करेंगे रक्षा: राहुल

    तमिलनाडु के कोयंबटूर में राहुल गांधी ने कहा, हम भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार और संविधान की जमकर रक्षा करेंगे.

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT