लाइव

Lok Sabha Election News Live: बीजेपी ‘आरक्षण खत्म करो’ गैंग का अड्डा है और नरेंद्र मोदी उसके सरगना' राहुल गांधी ने गजब ही घेरा

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:37 PM • 29 Apr 2024

    खत्म कर देंगे अग्निवीर: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के एटा में कहा, 'मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो यह अग्निवीर जैसी नौकरी समाप्त करके पहले जैसी भर्ती शुरू कराने का काम करेंगे.'

     

  • 02:35 PM • 29 Apr 2024

    उम्मीदवार बनाने के लिए स्मृति ईरानी ने जताया आभार

    नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, 'सेवा के नए संकल्प के साथ...प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है...यह वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं...मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:34 PM • 29 Apr 2024

    स्मृति ईरानी के दाखिल किया नामांकन

     

    केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा. 

     

  • 01:39 PM • 29 Apr 2024

    CM केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची पत्नी सुनीता केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी उनसे मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं. 

     

  • 01:37 PM • 29 Apr 2024

    नामांकन से पहले रोड शो कर रही है स्मृति ईरानी

    केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, 'आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें. अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो, अमेठी फिर तैयार है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार.' आपको बता दें कि, अमेठी से कांग्रेस पार्टी से एकबार फिर से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है और जानकारी के मुताबिक राहुल 1 मई को नामांकन कर सकते है. 

     

  • 11:58 AM • 29 Apr 2024

    'भारतीय जनता पार्टी ‘आरक्षण खत्म करो’ गैंग का अड्डा है और नरेंद्र मोदी उसके सरगना'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:57 AM • 29 Apr 2024

    25 लाख तक का इलाज मुफ़्त देंगे: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महंगाई और बेरोज़गारी का चरम झेल रहे भारत में आज हर साल 6 करोड़ से अधिक लोगों को मात्र एक ‘मेडिकल बिल’ गरीबी की खाई में धकेल देता है. महंगे इलाज, महंगी जांच और महंगी दवाइयों की वजह से आम आदमी उधारी और ब्याज के ऐसे चक्र में फंस जाता है जहां से बाहर निकलने में उसे वर्षों लग जाते हैं. हमारा संकल्प है कि हम ₹25 लाख तक का इलाज मुफ्त कर हर भारतीय को इस असुरक्षा के चक्र से बाहर निकालेंगे. अब भारत की किसी महिला को अपने परिवार के इलाज के लिए अपना ‘मंगलसूत्र’ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा.'

     

  • 11:56 AM • 29 Apr 2024

    एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

    प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर PM फोटो खिंचवाते हैं. जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले PM स्वयं जाते हैं. मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं. आज कर्नाटका का वह नेता देश से फरार है. उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है. सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला. मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे?

     

  • 11:51 AM • 29 Apr 2024

    नामांकन से पहले रोड शो कर रही है स्मृति ईरानी

    केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहें.

     

  • 11:44 AM • 29 Apr 2024

    नामांकन के लिए निकल गए है राजनाथ सिंह

    केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया. 

     

  • 11:43 AM • 29 Apr 2024

    नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने की पूजा

    रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है. लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.

     

  • 10:08 AM • 29 Apr 2024

    आज अमेठी से नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी

    केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. 

     

  • 10:07 AM • 29 Apr 2024

    AAP की ट्रांसजेंडर विंग ने केजरीवाल के समर्थन में किया प्रदर्शन

    AAP की ट्रांसजेंडर विंग ने दिल्ली में 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाया. AAP नेता दिलीप पांडे और पार्षद बॉबी किन्नर अभियान में शामिल हुए.

     

  • 10:03 AM • 29 Apr 2024

    लखनऊ की ड्रोन से की जाएगी निगरानी

    लखनऊ की DCP रवीना त्यागी ने कहा, 'यहां भाजपा कार्यालय से लेकर नामांकन स्थल तक पूरी व्यवस्था कर दी गई है. 5 कंपनी PAC के साथ सिविल फोर्स को तैनात किया गया है. ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. पूरी सुरक्षा व्यवस्था ठीक से स्थापित कर दी गई है.'

     

  • 09:56 AM • 29 Apr 2024

    राजनाथ सिंह आज करेंगे नामांकन

    रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे और रोड शो करेंगे. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां जारी हैं. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT